‘India Daily’ से जुड़े सीनियर एंकर प्रत्युष खरे

TV
Spread the love

टीवी मीडिया से बड़ी ख़बर सामने आ रही है। जाने-माने पत्रकार और सीनियर न्यूज एंकर प्रत्यूष खरे ने मीडिया में अपने नए सफर की शुरुआत कर दी है। उन्होंने वरिष्ठ टीवी पत्रकार शमशेर सिंह के नेतृत्व में जल्द ही लॉन्च होने जा रहे हिंदी न्यूज चैनल ‘इंडिया डेली लाइव’ (India Daily Live) जॉइन कर लिया है। प्रत्युष खरे को डिप्टी एडिटर/सीनियर एंकर की जिम्मेदारी दी गई है।


बता दें कि प्रत्यूष खरे इससे पहले ‘टीवी9 भारतवर्ष’ (TV9 Bharatvarsh) में बतौर एसोसिएट एडिटर अपनी जिम्मेदारी संभाल रहे थे, जहां से उन्होंने कुछ समय पहले ही इस्तीफा दे दिया था। ‘टीवी9 भारतवर्ष’ से पहले प्रत्यूष खरे करीब दो साल से ‘जी समूह’ के हिंदी न्यूज चैनल ‘जी हिन्दुस्तान’ (Zee Hindustan) में बतौर सीनियर एंकर कम एग्जिक्यूटिव प्रड्यूसर अपने जिम्मेदारी संभाल रहे थे। यहां पर प्रत्युष शाम 6 बजे का प्राइम टाइम डिबेट शो ‘देश को जवाब दो’ लेकर आते थे। ‘ZEE ग्रुप के साथ उनकी यह दूसरी पारी थी।


मूल रूप से जमशेदपुर के रहने वाले प्रत्यूष खरे को मीडिया के क्षेत्र में काम करने का दो दशक से ज्यादा का अनुभव है। ‘जी हिन्दुस्तान’ से पहले वह हिंदी न्यूज चैनल ‘न्यूज24’ (News24) में करीब 7 साल तक बतौर एसोसिएट एडिटर/सीनियर एंकर अपनी भूमिका निभा चुके हैं।
प्रत्यूष खरे ने पत्रकारिता में अपने करियर की शुरुआत वर्ष 2004 ‘ईटीवी’ से की थी। इसके बाद वो ज़ी न्यूज़ के साथ जुड़ गए और करीब तीन साल तक अपनी जिम्मेदारी निभाई। इसके बाद प्रत्यूष खरे ‘महुआ न्यूज़’ चैनल से जुड़े। हालांकि, इस चैनल के साथ उनका सफर महज कुछ महीने ही रहा और इसके बाद उन्होंने ‘न्यूज24’ से नई पारी की शुरुआत की।

‘न्यूज24’ में अपनी पारी के दौरान प्रत्यूष खरे ने ‘5 की पंचायत’ जैसा दमदार डिबेट शो किया। इसके अलावा उन्होंने ‘सवाल वोट का’ और ‘देश की आवाज’ जैसे लोकप्रिय शोज किए। वहीं, पटना में आई बाढ़ पर उन्होंने दमदार रिपोर्टिंग भी की।
चुनावी कवरेज में ग्राउंड रिपोर्टिंग हो या आउटडोर डिबेट शो, प्रत्यूष खरे धारदार सवाल और देसी अंदाज के लिए जाने जाते हैं। यही वजह है कि बंगाल चुनाव में उनकी ग्राउंड रिपोर्टिंग के लिए उन्हें बेस्ट रिपोर्टर और एंकर के लिए प्रतिष्ठित ENBA अवार्ड 2021 भी मिला। यूपी चुनाव में लगातार तीन महीने नॉन स्टॉप चुनावी कवरेज और डिबेट शो के लिए उन्हें मेल कैटेगरी में बेस्ट प्राइम टाइम एंकर हिंदी का प्रतिष्ठित NT अवार्ड 2022 मिल चुका है।

ख़बरीमीडिया की तरफ से प्रत्युष खरे को नई पारी के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं।

READ :  Pratyush Khare-India Daily-Khabrimedia, Breaking News, Tv Media, Latest hindi News, News Update, Journalist, Journalism