टीवी मीडिया से बड़ी ख़बर सामने आ रही है। सीनियर एंकर पीनाज़ त्यागी(Peenaz Tyagi) ने इंडिया टीवी(India Tv) का दामन थाम लिया है। इसके पहले पीनाज़ त्यागी, न्यूज़ नेशन(News Nation) में बतौर सीनियर एंकर और डिजिटल हेड चैनल में अपनी जिम्मेदारी निभा रही थीं।
पीनाज़ पिछले एक दशक से न्यूज़ नेशन के साथ जुड़ी हुई थीं। न्यूज़ नेशन में रहते हुए पीनाज़ त्यागी ने ना सिर्फ चैनल को रफ्तार दी..बल्कि पीएम मोदी से लेकर सीएम योगी का इंटरव्यू करके दर्शकों के बीच अपनी ख़ास जगह बनाने में कामयाब रहीं। cut टू cut हो या फ़िर राष्ट्रमेव जयते..पीनाज़ के शोज़ दर्शकों के बीच ख़ासे लोकप्रिय रहे।
2003 में ज़ी न्यूज़(Zee News) में बतौर एंकर अपने करियर की शुरुआत करने वाली पीनाज़ त्यागी 3 साल तक संस्थान से जुड़ी रहीं। फिर पीनाज़ ने आजतक(Aajtak) का दामन थाम लिया। यहां पीनाज़ ने आजतक के साथ दिल्ली आजतक, और तेज चैनल में भी एंकरिंग की। एंकरिंग और डिबेट शो की वजह से पीनाज धीरे-धीरे दर्शकों की पंसद बन गईं।
6 साल बाद यानी 2013 में पीनाज़ त्यागी ने लॉन्च हो रहे चैनल न्यूज़ नेशन का दामन थाम लिया। तब से लेकर पीनाज़ बतौर एंकर हेड, डिजिटल हेड के साथ-साथ सीनियर एंकर के तौर पर अपनी जिम्मेदारी निभा रही थीं।
ख़बरीमीडिया की तरफ़ से पीनाज़ त्यागी को नए सफ़र के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं।