टीवी टुडे ग्रुप में बड़ी एंट्री, इनके कंधे पर होगी ‘मोबाइल तक’ की जिम्मेदारी

TV
Spread the love

टीवी9 नेटवर्क के (TV9 Network) के हिंदी डिजिटल एडिटर रह चुके शैलेश चतुर्वेदी ने नई पारी का आगाज किया है।  शैलेश चतुर्वेदी ‘इंडिया टुडे’ (India Today) ग्रुप से जुड़ गए हैं। शैलेश चतुर्वेदी को ग्रुप के डिजिटल प्लेटफॉर्म ‘मोबाइल तक’ (Mobile Tak) में एडिटर बनाया गया है। खबर है कि उन्हें जल्द ही नए प्रोजेक्ट की जिम्मेदारी दी जाएगी।  

बता दें कि शैलेश चतुर्वेदी इससे पहले करीब डेढ़ साल तक ‘टीवी9 नेटवर्क’ (TV9 Network) की डिजिटल टीम में एडिटर (हिंदी) के पद पर अपनी जिम्मेदारी निभा रहे थे, जहां से कुछ समय पहले उन्होंने इस्तीफा दे दिया था। ‘टीवी9‘ नेटवर्क के साथ नई पारी शुरू करने से पहले शैलेश चतुर्वेदी करीब चार साल से ‘नेटवर्क18‘ का हिस्सा थे।

मूल रूप से अलीगढ़ के रहने वाले शैलेश चतुर्वेदी को प्रिंट, टीवी और डिजिटल तीनों में काम करने का करीब ढाई दशक का अनुभव है। शैलेश चतुर्वेदी ने पत्रकारिता के क्षेत्र में अपने करियर की शुरुआत ‘अमर उजाला’ से की थी। इसके बाद उन्होंने ‘हिन्दुस्तान’ अखबार में अपने सेवाएं दीं। बाद में प्रिंट को छोड़कर शैलेश चतुर्वेदी ने टीवी की दुनिया में कदम रखा और न्यूज चैनल ‘सहारा समय’ में अपनी जिम्मेदारी संभाली।

इसके बाद टीवी को अलविदा कहकर शैलेश डिजिटल की दुनिया में आ गए और ‘नेटवर्क18‘ के साथ जुड़ गए। यहां उन्होंने काफी समय तक ‘फर्स्टपोस्ट‘ (firstpost) हिंदी की कमान संभाली। इसके बाद करीब एक साल तक उन्होंने ‘न्यूज18 हिंदी’ (news18 hindi) में सोशल मीडिया हेड के तौर पर अपनी जिम्मेदारी संभाली। इसके बाद यहां से बाय बोलकर वह अगस्त 2020 में ‘टीवी9’ नेटवर्क का हिस्सा बन गए थे, जहां से इस्तीफा देकर अब वह ‘इंडिया टुडे’ समूह पहुंचे हैं।

खबरीमीडिया की ओर से शैलेश चतुर्वेदी को उनकी नई पारी के लिए ढेरों शुभकामनाएं।

READ : Shailesh Chaturvedi, Khabri media, Breaking News, Tv Media, Latest hindi News, News Update, Journalist, Journalism 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *