‘जागरण न्यू मीडिया’ के मैनेजिंग एडिटर कर इस्तीफा, यहां बन सकते हैं डिजिटल हेड

TV
Spread the love

जागरण न्यू मीडिया(Jagran New Media) से बड़ी खबर सामने आ रही है। मैनेजिंग एडिटर प्रत्यूष रंजन(Pratyush Ranjan) ने इस्तीफा दे दिया है। प्रत्यूष 3 साल से ज्यादा समय तक संस्थान से जुड़े थे। खबर है कि प्रत्यूष जल्द ही बतौर डिजिटल हेड PTI ज्वाइन कर सकते हैं।

प्रत्यूष रंजन ने ‘जागरण न्यू मीडिया’ जनवरी 2019 में बतौर सीनियर एडिटर जॉइन किया था। बाद में उन्हें प्रमोट कर पहले एग्जिक्यूटिव एडिटर और फिर मैनेजिंग एडिटर की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। यहां वह ‘जागरण डॉट कॉम’ (jagran.com) हिंदी का नेतृत्व कर रहे थे।

सिवान (बिहार) के रहने वाले प्रत्यूष रंजन को मीडिया में काम करने का करीब 18 साल का अनुभव है। इस दौरान वह लंबे समय तक डिजिटल मीडिया में ही रहे हैं। ‘जागरण न्यू मीडिया’ से पहले प्रत्यूष ‘इंडिया टीवी’ के डिजिटल प्लेटफॉर्म में बतौर एडिटर (न्यूज) अपनी भूमिका निभा चुके हैं। इसके अलावा वह हिंदी न्यूज चैनल ‘न्यूज नेशन’ की डिजिटल विंग के एडिटर भी रह चुके हैं।

’न्यूज नेशन’ से जुड़ने से पहले प्रत्यूष ‘हिन्दुस्तान टाइम्स’ डिजिटल (hindustantimes.com) में न्यूज एडिटर के तौर पर कार्यरत थे। प्रत्यूष इसके अलावा ‘भास्कर ग्रुप‘ की ऑनलाइन विंग, ‘इंस्टाब्लॉग्स नेटवर्क‘ और ‘ईटीवी न्यूज‘ में काम कर चुके हैं।

खबरीमीडिया की तरफ से प्रत्यूष रंजन को नई पारी के लिए अग्रिम शुभकामनाएं।

READ: Pratyush ranjan, Jagran New Media, khabrimedia, Latest media news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *