नेशनल न्यूज़ चैनल आजतक (AajTak) से बड़ी खबर सामने आ रही है। वरिष्ठ पत्रकार पीयूष पांडे आजतक ज्वाइन कर रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक, उन्हें (PIYUSH PANDEY) सुधीर चौधरी(Sudhir Chaudhary) के शो के Black & White को लीड करने की जिम्मेदारी दी जा सकती है।
इसके पहले पीयूष पांडेय ‘टाइम्स नाउ नवभारत’ में बतौर सीनियर एडिटर अपनी जिम्मेदारी निभा रहे थे। टाइम्स नाउ नवभारत में उनके पास प्राइम टाइम शो ‘ओपिनियन इंडिया का’ के अलावा पूरे डिजिटल सेक्शन को संभालने की जिम्मेदारी रही थी। इसमें ट्विटर,फेसबुक और यूट्यूब सब शामिल थे।
दरअसल, पीयूष उन चुनिंदा पत्रकारों में हैं, जिन्हें टीवी, प्रिंट और वेब मीडिया में काम करने का बड़ा अनुभव है। पीयूष 2001 में नवभारत टाइम्स डॉट कॉम लॉन्च करने वाली मुख्य टीम में थे, और 2013 में वो नेटवर्क-18 में एडिटर(सोशल मीडिया) भी रहे।
पीयूष पांडे आज तक में दो पारियों में करीब 9 साल वरिष्ठ पदों पर काम कर चुके हैं। टाइम्स नाउ नवभारत से पहले पीयूष कुछ दिन तक सूर्या समाचार में आउटपुट हेड रहे, और उससे पहले एबीपी न्यूज में करीब सवा साल तक रहे। इस दौरान, उन्होंने मास्टर स्ट्रोक लॉन्च किया।
पीयूष पांडे के पूरे मीडिया करियर की बात करें तो इनकी पत्रकारिता की शुरुआत साल 1999 में अमर उजाला से हुई थी। दो साल के बाद पीयूष नवभारत टाइम्स डॉट कॉम पहुंच गए और लॉन्चिंग टीम का हिस्सा बने। 2003 में पीयूष ने टीवी मीडिया का रुख किया और आजतक (AajTak) पहुंच गए। करीब 5 साल तक आजतक में अपनी काबिलियत दर्ज करवाने के बाद पीयूष पांडे सहारा समय(Sahara Samay) पहुंचे और मशहूर पत्रकार पुण्य प्रसून बाजपेयी के नेतृत्व में करीब 8 महीने तक सहारा समय के आउटपुट हेड रहे।
पीयूष ने कुछ वर्ष अपनी कंपनी को जमाया, और फिर नेटवर्क-18 ज्वाइन किया। इसके बाद ज़ी न्यूज में बतौर एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर काम किया और फिर आज तक पहुंचे, जहां उन्हें प्राइम टाइम शो ‘दस तक’ की जिम्मेदारी सौंपी गई। आज तक के बाद एबीपी न्यूज और सूर्या समाचार होते हुए पीयूष इन दिनों टाइम्स नाउ नवभारत में अहम जिम्मेदारी निभा रहे थे। सूत्रों के मुताबिक, प्रबंधन से मतभेद के बाद उन्होंने कुछ दिन पहले इस्तीफा दे दिया था।
साहित्य में गहरी रूचि का नतीजा है कि अभी तक पीयूष पांडे के 3 व्यंग्य संग्रह प्रकाशित हो चुके हैं। इसके अलावा हाल में पेंगुइन पब्लिकेशन से पीयूष की लिखी किताब ‘मनोज बाजपेयी-कुछ पाने की जिद’ प्रकाशित हुई, जो कि मशहूर एक्टर मनोज वाजपेयी की जीवनी है।
पीयूष पांडे फिल्म ब्लू माउंटेंस के एसोसिएट डायरेक्टर भी रहे। उनका लिंक्डइन प्रोफाइल बताता है कि स्टार प्लस पर प्रसारित सीरियल ‘महाराज की जय हो’ के संवाद भी उन्होंने लिखे हैं। पीयूष पांडे ने इन दिनों अपने फेसबुक पोस्ट पर जो पोस्ट डाली हैं, उससे साफ है कि उन्होंने एक शॉर्ट फिल्म पार्ट टाइम जॉब डायरेक्ट की है, जो जल्द रिलीज होगी।
खबरी मीडिया की तरफ से पीयूष पांडे को नई पारी के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं।
READ: Piyush Pandey, Senior Journalist, Times Now Navbharat, AajTak, khabrimedia, Journalist, Journalism