प्रिंट से टीवी में आये प्रतिभावान पत्रकार मुकुंद शाही ने बतौर इनपुट एडिटर भारत एक्सप्रेस न्यूज चैनल ज्वाइन किया है. 1998 में दैनिक जागरण से शुरूआत करने वाले मुकुंद ने जागरण और दैनिक हिन्दुस्तान के बाद बीएजी फिल्म से टीवी की दुनिया में अपनी आमद कराई थी. बीएजी फिल्म में काम करते हुए स्टार न्यूज के लिए रेड अलर्ट और सनसनी जैसे प्रोग्राम लांच किये. इस दौराम क्राईम से जुड़ी कई बड़ी खबरों को लेकर पहचान बनी. मध्यप्रदेश के कुख्यात डकैतों पर स्पेशल सीरिज के लिए उन्हें चैनल के साथ-साथ कई संस्थाओं द्वारा बेस्ट डॉक्यूमेंट्री के लिए सम्मानित किया गया.
बीएजी के बाद दैनिक जागरण ग्रुप के चैनल 7 की कोर टीम का हिस्सा बने. चैनल 7 के बाद इंडिया टीवी, इंडिया न्यूज, पी-7 न्यूज जैसे संस्थानों में महत्वपूर्ण पदों पर काम किया. पी 7 न्यूज के बंद होने के बाद Etv/न्य़ूज 18 में बतौर एडिडर आउटपुट काम किया. ईटीवी में बतौर एडिटर आउटपुट जिन-जिन रिजनल चैनल की जिम्मेदारी दी गई सभी को नंबर 1 तक पहुंचाया न्य़ूज 18 के बाद जी हिन्दुस्तान में प्रोग्रामिंग की जिंम्मेदारी संभाली. वहां भी जब कभी स्पेशल असाइनमेंट के लिए काम किया सबसे अव्वल रहे. मसलन विकास दुबे कानपुर वाले केस में सभी चैनलों के मुकाबले खबरें ब्रेक करने के मामले में जी हिन्दुस्तान सबसे आगे रहा.
यह भी पढ़ें: नहीं रहे राजस्थान के युवा पत्रकार आयुष..बेहद कम उम्र में निधन
जी हिन्दुस्तान के बाद न्यूज नेशन में दो साल तक स्पेशल प्रोग्राम की जिम्मेदारी संभाली. बाहुबली, डेंजरस इश्क, किलर, जैसे चर्चित प्रोग्राम बनाये. अब न्यूज नेशन को इस्तीफा सौंपकर भारत एक्सप्रेस न्यूज चैनल में बतौर इनपुट एडिटर की जिम्मेदारी संभाली है. अपने 23 साल के करियर में टीवी की कोई भी ऐसी विधा मसलन इनपुट, आउटपुट, प्रोग्रामिंग, टेक्निकल और स्क्रिप्ट हर क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बनाने में सफल रहे हैं.