वरिष्ठ टीवी पत्रकार मिहिर रंजन के बारे बड़ी ख़बर सामने आ रही है। मिहिर रंजन, शमशेर सिंह के साथ नए चैनल में बड़ी जिम्मेदारी निभाएंगे। खुद शमशेर सिंह ने ट्वीट करके इसकी पुष्टि की है। आपको बता दें मिहिर रंजन रिपब्लिक भारत में आउटपुट हेड के पद पर थे। उनकी और शमशेर सिंह की केमिस्ट्री कमाल की है। उम्मीद है कि मिहिर रंजन इस चैनल को भी आगे बढ़ाने में अपनी अहम भूमिका निभाएंगे।
बता दें कि मिहिर रंजन को विभिन्न मीडिया संस्थानों के साथ काम करने का लंबा अनुभव है। ’एबीपी न्यूज’ से पहले वह ’रिपब्लिक भारत’ (Republic Bharat) की लॉन्चिंग टीम का हिस्सा रहे हैं और ‘रिपब्लिक भारत’ में आउटपुट एडिटर की जिम्मेदारी संभाल रहे थे। इससे पहले वह ‘टीवी टुडे नेटवर्क’ (TV Today Network) में भी अपनी अहम भूमिका निभा चुके हैं।
‘टीवी टुडे नेटवर्क’ के साथ अपनी 13-14 साल की लंबी पारी के दौरान वह कई अहम प्रोग्राम भी कर चुके हैं। यही नहीं, मिहिर रंजन करीब पांच साल तक जानी-मानी न्यूज एजेंसी ‘यूएनआई’ (UNI) के साथ भी काम कर चुके हैं। इसमें करीब ढाई साल उन्होंने लखनऊ और करीब ढाई साल दिल्ली में बतौर रिपोर्टर और डेस्क पर अपनी जिम्मेदारी संभाली है।
मूल रूप से बिहार के रहने वाले मिहिर रंजन ने दिल्ली विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन किया है। उन्होंने देश के प्रतिष्ठित मीडिया शिक्षण संस्थान ‘इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन’ (IIMC) से पढ़ाई की है। इसके साथ ही उन्होंने डिफेंस करेसपॉन्डेंट (Defence Correspondent) का कोर्स भी किया है।
ख़बरीमीडिया की तरफ से मिहिर रंजन को नई पारी के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं।