senior journalist manish awasthi joins indigo

सीनियर जर्नलिस्ट मनीष अवस्थी की ‘ऊंची उड़ान’

TV
Spread the love

क़रीब तीन दशकों से पत्रकारिता जगत में ज़मीनी रिपोर्टिंग और अपने बेबाक़ संपादकीय अंदाज से नई इबारत लिखने वाले मनीष अवस्थी ने अब आसमान पर निगाहें रखने का इरादा कर लिया है. ऐसे वक़्त में जब भारत के एविएशन सेक्टर में नई चुनौतियाँ हैं, मनीष अवस्थी ने इन चुनौतियों को अवसर में बदलने की ओर कदम बढ़ा दिया है. मनीष अवस्थी ने इंडिगो ग्रुप ऑफ कंपनीज में पब्लिक एंड पॉलिसी अफ़ेयर्स एडवाइज़र की ज़िम्मेदारी सँभाल ली है. वो अब इंडिगो एयरलाइंस के टॉप मैनेजमेंट और लीडर्स को वैसी नीतियाँ बनाने के सुझाव देंगे जो आम पब्लिक और कंपनी दोनों के इंटरेस्ट को सर्व करती हो. बतौर पत्रकार देश और दुनिया से जो अनुभव मनीष अवस्थी ने बंटोरा है, उससे इंडिगो की नई ‘उड़ान’ का आनंद कुछ बेहतर होने की उम्मीद ज़रूर बंधती है.

आईटीवी नेटवर्क के ग्रुप कंसल्टिंग एडिटर मनीष अवस्थी के करीबी लोगों की माने तो वो हमेशा कुछ नया करने में यक़ीन रखते हैं. तीन दशकों की पत्रकारिता के बाद पिछले कुछ वक़्त से वो अपने लिए नई भूमिका और नई चुनौती की तलाश में जुटे थे. उनकी ये तलाश इंडिगो पर जाकर ख़त्म हुई. इंडिया न्यूज़ में क़रीब एक दशक और आज तक में क़रीब डेढ़ दशक की लंबी पारियाँ मनीष अवस्थी के खाते में हैं. इसके अलावा थोड़े वक़्त के लिए उन्होंने न्यूज़ इंडिया के एडिटोरियल डायरेक्टर के तौर पर भी एक बेहतरीन चैनल की लॉन्चिंग में अहम भूमिका निभाई.
मनीष अवस्थी का ताल्लुक नागपुर से है. महाराष्ट्र की भूमि से आने वाले मनीष अवस्थी ने देश के कोने-कोने से रिपोर्टिंग की और अपनी पॉलिटिकल समझ से देश के लोकसभा चुनाव और विधानसभा चुनावों की कवरेज की. राजनीतिक गलियारों की अंदरुनी ख़बरों का पिटारा मनीष अवस्थी के पास रहा करता है लेकिन ये पिटारा बड़ी ही सूझबूझ के साथ खुला करता है. वो किसी सियासी पार्टी का मोहरा नहीं बनते बल्कि समय-समय पर सियासी पार्टियों का चेहरा उजागर करते रहे हैं. बहरहाल अब उन्होंने एक नए क्षेत्र में उड़ान भरी है,

मनीष अवस्थी को ख़बरी मीडिया की तरफ़ से ढेर सारी शुभकामनाएं।