Ayushman Bharat Scheme: सीनियर सिटीजन और पेंशनधारकों के लिए खुश कर देने वाली खबर है। आपको बता दें कि केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (AB-PMJAY) से अब 5 लाख के बजाय 10 लाख तक का फ्री में इलाज करा सकेंगे। केंद्र सरकार (Central government) इसके लिए तैयारी कर रही है और बजट में इसका ऐलान भी हो सकता है। सिर्फ यही नहीं, 70 साल से ज्यादा उम्र वाले सिनियर सिटीजन (Senior Citizen) को भी इसका लाभ फ्री में मिलने जा रहा है।
ये भी पढे़ंः Union Budget 2024: सेविंग अकाउंट वालों को मिलेगा बड़ा गिफ्ट!
5 लाख से बढ़ाकर 10 लाख का
अगर आपके घर में कोई भी बीमार पड़ता है और आपके पास आयुष्मान कार्ड है तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। हम आपको बता दें कि जल्द ही आप कार्ड की सहायता से 10 लाख रुपये तक का इलाज मुफ्त में करा सकेंगे। सिर्फ आपको यह कार्ड दिखाना होगा। सरकार आयुष्मान भारत कार्ड (Ayushman Bharat Card) पर कवरेज की राशि को 5 लाख से बढ़ाकर 10 लाख करने के लिए योजना बना रही है। सिर्फ यही नहीं 70 साल से ज्यादा उम्र वाले सिनियर सिटीजन को भी इस दायरे में लाने की तैयारी में सरकार है बजट सत्र में इसमें से कुछ घोषणाओं का ऐलान किया जा सकता है।
ये भी पढे़ंः अच्छी ख़बर..बिहार के 13 शहरों में चलेगी ओला-उबर
70 साल और उसके ऊपर लोगों का फ्री में इलाज
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Draupadi Murmu) ने 27 जून 2024 को संसद में अभिभाषण के दौरान कहा था कि 70 साल से अधिक ऐज के सभी लोगों को भी अब आयुष्मान भारत योजना के तहत कवर किया जाएगा और इनको भी फ्री इलाज का लाभ मिल सकेगा। इनके लिए आय-सीमा की कोई बाध्यता नही होगी। 70 साल या इसके ऊपर के नागरिको की आय कितनी भी हो इस योजना के अंतर्गत इनको शामिल किया सकेगा।
बजट में होगा सकता है ऐलान
आपको बता दें कि अभी तक आयुष्मान कार्ड के माध्यम से बीमार होने पर 5 लाख रुपये तक का फ्री इलाज मिलता था लेकिन अब इसको बढाके 10 लाख रुपये किया जाएगा। आगामी बजट में इसका ऐलान किया जा सकता है। इस योजना से कैंसर जैसी बीमारियों से भी लोग अपने परिवार को बचा पाते हैं। योजना की कामयाबी को देखते हुए नीति आयोग ने इसके विस्तार का सुझाव दिया था। इसी क्रम में अब इसकी राशि 10 लाख रुपये की जाएगी।
जानिए आयुष्मान भारत योजना को
आयुष्मान भारत योजना को प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना भी कहते हैं। बता दें कि यह मोदी सरकार की एक महत्वाकांशी स्वास्थ्य योजना है जिसे 23.09.2018 को पूरे भारत में शुरू किया गया था। 2018 के बजट सत्र में तत्कालीन वित्त मंत्री अरूण जेटली ने इस योजना का शुभारंभ किया था। इस योजना का मुख्य उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को स्वास्थ्य बीमा मुहैया कराना है। इस योजना से लाभार्थी देश भर के किसी भी सरकारी या प्राइवेट अस्पताल से कैशलेस सुविधा का लाभ ले सकता है।
इस योजना में मिलती है ये सुविधाएं
चिकित्सिय जांच, उपचार और कंसल्टेशन
अस्पताल में भर्ती से पहले और बाद का खर्च
दवाइयां और चिकित्सा सुविधाएं
गैर-गहन और गहन स्वास्थ्य सेवाएँ
रूटीन जांच और प्रयोगशाला जांच
अस्पताल में रहने का ख़र्चा
अस्पताल में खाने का ख़र्चा
उपचार के दौरान उत्पन्न होने वाली कठिनाईयां
अस्पताल में भर्ती होने के बाद 15 दिनों तक की देखभाल