सीनियर Anchor सुमित अवस्थी का ‘मास्टर स्ट्रोक’..अब यहां दिखाई देंगे

TV
Spread the love

एबीपी न्यूज़ के पूर्व संपादक सुमित अवस्थी(Sumit Awasthi) ने अपनी नई पारी की शुरुआत कर दी है। सुमित अवस्थी ने एनडीटीवी इंडिया(NDTV India) ज्वाइन कर लिया है। सुमित अवस्थी बतौर कंसल्टिंग एडिटर(Consulting Editor) चैनल से जुड़े हैं। ख़बर है कि सुमित अवस्थी चैनल में रात 8 बजे का प्राइम टाइम शो होस्ट करेंगे।

इसके पहले सुमित अवस्थी क्विंटिलियन बिजनेस मीडिया ग्रुप (Quintillion Business Media) की हिंदी न्यूज वेबसाइट ‘BQ प्राइम’ से बतौर कंसल्टेंट जुड़े थे। सुमित इन दिनों अमर उजाला में भी अपनी सेवाएं दे रहे थे।

मीडिया में करीब ढाई दशक का अनुभव रखने वाले सुमित अवस्थी ‘एबीपी न्यूज’ में बतौर वाइस प्रेजिडेंट (न्यूज व प्रॉडक्शन) के पद पर थे। एबीपी न्यूज़ से पहले सुमित  ‘नेटवर्क18’ (Network 18) में डिप्टी मैनेजिंग एडिटर और ‘जी न्यूज’ (Zee News) में रेजिडेंट एडिटर भी रह चुके हैं। सुमित अवस्थी करीब पांच साल तक ‘आजतक’ (Aaj Tak) में भी रह चुके हैं। यहां वह डिप्टी एडिटर के तौर पर कार्यरत थे। सुमित राजनीति में अच्छी पकड़ और बेहतर रिपोर्टिंग के लिए जाने जाते हैं।

पत्रकारिता में उल्लेखनीय योगदान के लिए उन्हें अब तक ‘दादा साहेब फाल्के एक्सीलेंस अवॉर्ड‘ और ‘माधव ज्योति अवॉर्ड‘ समेत प्रतिष्ठित ‘एक्सचेंज4मीडिया न्यूज ब्रॉडकास्टिंग अवॉर्ड्स’ (enba) से भी नवाजा जा चुका है।

सुमित अवस्थी का जन्म लखनऊ (उत्तर प्रदेश) में हुआ है। केंद्रीय विद्यालय, इंदौर से अपनी स्कूलिंग पूरी करने के बाद उन्होंने इंदौर में ही ‘होलकर साइंस कॉलेज’ से ग्रेजुएशन की है। इसके बाद उन्होंने दिल्ली स्थित ‘भारतीय विद्या भवन‘ से पत्रकारिता की पढ़ाई की है।

ख़बरीमीडिया की तरफ से सुमित अवस्थी को नई पारी के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं।

READ: SUMIT AWASTHI, NDTV-ABP NEWS, KHABRIMEDIA, LATEST BREAKING NEWS