CM Mann

Punjab University में सीनेट चुनाव.. CM Mann ने उपराष्ट्रपति को लिखा पत्र…

पंजाब
Spread the love

Punjab के CM Mann पंजाब यूनिवर्सिटी में सीनेट चुनाव को लेकर उपराष्ट्रपति को पत्र लिखा है।

Punjab University News: पंजाब के सीएम भगवंत सिंह मान (CM Bhagwant Singh Mann) पंजाब यूनिवर्सिटी में सीनेट चुनाव (Senate Elections) को लेकर उपराष्ट्रपति (Vice President) को पत्र लिखा है। बता दें कि सीएम मान ने इस मामले में हस्तक्षेप की अपील की है। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः Punjab Vision 2047 Conclave: वित्त मंत्री चीमा द्वारा संरचनात्मक सुधारों पर बल

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

पंजाब के सीएम भगवंत सिंह मान (CM Bhagwant Singh Mann) ने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को लिखे पत्र में बताया कि यूनिवर्सिटी की मौजूदा सीनेट का कार्यकाल 31 अक्टूबर को समाप्त हो चुका है, लेकिन अब तक नए चुनाव की घोषणा नहीं की गई है।

Pic Social Media

सीएम मान (CM Mann) ने इस चुनाव को पंजाब के लिए संवेदनशील और भावनात्मक मुद्दा बताते हुए कहा कि यह देरी राज्य के हितधारकों में गहरी चिंता और नाराजगी पैदा कर रही है। सीएम भगवंत मान ने पत्र में यूनिवर्सिटी के इतिहास का जिक्र करते हुए कहा कि 1947 के पंजाब यूनिवर्सिटी (Punjab University) एक्ट के तहत बनी यह संस्था राज्य की सांस्कृतिक, साहित्यिक और समृद्ध विरासत का अभिन्न हिस्सा है।

उन्होंने कहा कि 1966 के पुनर्गठन के बाद भी यूनिवर्सिटी का यही विशेष दर्जा बनाए रखा गया। सीएम मान के मुताबिक, यूनिवर्सिटी की सीनेट का चुनाव हर चार साल में किया जाता है, लेकिन इस बार अगस्त-सितंबर में नियमित चुनाव न होने से हितधारकों में निराशा है और यह प्रशासनिक प्रक्रिया का उल्लंघन है।

सीएम मान (CM Mann) ने कहा कि सीनेट के चुनाव न कराने से शिक्षकों, पेशेवरों, तकनीकी सदस्यों, स्नातकों और अन्य हितधारकों में रोष है। मुख्यमंत्री ने यूनिवर्सिटी के नियमों का हवाला देते हुए बताया कि यह चुनाव हर चार साल पर अनिवार्य होता है, और इस देरी ने शैक्षणिक समुदाय को चिंतित कर दिया है।

ये भी पढ़ेः Punjab: तरुनप्रीत सिंह सौंद ने उद्योगपतियों की जायज़ मांगों को मानने का भरोसा दिया

सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) ने कहा कि चुनाव प्रक्रिया को नामांकनों से बदलने की चर्चाएं हो रही हैं, जिससे यूनिवर्सिटी के लोकतांत्रिक ढांचे को नुकसान पहुंच सकता है और स्नातक मतदाताओं की आवाज को दबाया जा सकता है। उन्होंने उपराष्ट्रपति से आग्रह किया कि वे यूनिवर्सिटी और चंडीगढ़ प्रशासन को सीनेट चुनाव जल्द कराने की सलाह दें, जिससे यूनिवर्सिटी की लोकतांत्रिक परंपरा को बनाए रखा जा सके।