Jyoti Shinde,Editor
ऐसा कई बार होता है जब ख़बर दिखाने के बाद सोसायटी के लोग ये समझते हैं कि हमारी सोसायटी की बदनामी हो रही है। लेकिन आपको बता दें.. जब सच दिखाया जाता है तो लोग जागरूक होते हैं और उसका नतीजा धन्यवाद के रूप में सुनने को मिलता है। आपको बता दूं कि ख़बरीमीडिया का मक़सद आपकी सोसायटी की बदनामी करना कतई नहीं बल्कि उन कमियों को उजागर करना है जिसका ख़ामियाजा वो लोग भुगत रहे हैं जिन्होंने अपनी ज़िंदगी भर की कमाई फ्लैट खरीदने में लगा दी है। और सुविधाओं के नाम पर उन्हें ठगा जा रहा है।
ये भी पढ़ें: Greater Noida West: Gaur City के निवासी गुस्से में क्यों हैं?
ख़बर ग्रेटर नोएडा वेस्ट(Greater Noida West) की सोसायटी हिमालया प्राइड(Himalya Pride) जहां कुछ दिनों पहले दो गाड़ियों की टक्कर की तस्वीरें सामने आई थी।
ये भी पढ़ें: Greater Noida West: पंचशील हाइनिस में हो क्या रहा है?
टक्कर वो भी सोसायटी के अंदर..बाहर के लोगों को ये पता ही नहीं चल पा रहा था कि सोसायटी के अंदर ये सब हुआ कैसे। वजह है सोसायटी के अंदर तीन तरफ से पार्किंग में जाने का रास्ता..और बीच में रैम या यूं कहें की स्पीड ब्रेकर का ना होना। ये दो तस्वीरें..ध्यान से देखिएगा..जब ख़बरीमीडिया ने ख़बर दिखाई तो यहां रैम का नामोनिशान नहीं था। लेकिन ख़बर दिखाने के बाद आनन-फानन में रैम बनाना शुरू हो गया। जब लोगों से बात की तो उन्होंने बताया कि ये कोई दो गाड़ियों की टक्कर नहीं है बल्कि ऐसा दर्जनों बार हो चुका है।
ख़बरीमीडिया के एक जागरूक दर्शक ने ना सिर्फ सच बयां किया बल्कि उस जगह की तस्वीरें भी मोबाइल में कैद की जहां वो पूरा वाकया हुआ था। आप खुद ही देख लीजिए
READ: Noida news-Greater Noida News-khabrimedia-latest local news-latest noida news-latest greater noida news,khabrimedia, Latest News Top news-Latest Noida news-latest News-Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi