Vande Bharat स्लीपर कोच की तस्वीरें देखिए..5 स्टार होटल भी फेल लगेगा

Trending
Spread the love

Vande Bharat: वंदे भारत चेयर कार ट्रेनों की सफलता के बाद से ही रेलवे अब ट्रेन के स्लीपर वैरिएंट (Sleeper Variant) पर तेजी से काम कर रहा है। वंदे भारत (Vande Bharat) स्लीपर ट्रेन में राजधानी एक्सप्रेस ट्रेनों से अच्छी सुविधाएं मिलेंगी। कह सकते हैं कि ये भारतीय रेलवे नेटवर्क की प्रीमियम ट्रेनें होंगी। वंदे भारत एक्सप्रेस स्लीपर ट्रेन (Vande Bharat Express Sleeper Train) लोगों के सफर को और यादगार बनानें में मददगार साबित होंगी। वंदे भारत स्लीपर ट्रेन कैसी दिखेगी? इनमें कौन सी पैसेंजर फ्रेंडली सुविधाएं मिलेंगी? आइए, विस्तार से जानते हैं।
ये भी पढ़ेंः दिल्ली-NCR समेत इन राज्यों में बारिश को लेकर IMD की भविष्यवाणी पढ़ लीजिए

Pic Social Media

वंदे भारत स्लीपर ट्रेन (Vande Bharat Express Sleeper Train) में 16 कोच होंगे। इसमें 11 एसी 3 टियर कोच, 4 एसी कोच और 2 टियर कोच और एक एसी फर्स्ट क्‍लास कोच होगा। वंदे भारत स्लीपर ट्रेन में कुल 823 यात्रियों सवार हो सकेंगे। एसी 3 टियर में 611, एसी 2 टियर में 188 और एसी फर्स्‍ट में 24। यात्रियों की सुविधा के लिए वंदे भारत स्लीपर एसी 3 टियर कोच में भारतीय रेवल साइड बर्थ कुशनिंग बढ़ाएगी। यह अपग्रेड राजधानी एक्सप्रेस के कम्फर्ट लेवल से भी और अच्छा होगा।

Pic Social Media

ये भी पढ़ेंः 8 जून को देश में तीसरी बार.. मोदी सरकार

नई ट्रेन का अंदरूनी हिस्सा 5 स्टार होटल जैसा अनुभव देने वाला होगा। ट्रेन में यात्रियों को ऊपर और बीच की बर्थ तक आसानी से पहुंचने के लिए बेहतर डिजाइन वाली सीढ़ी भी लगाई जाएंगी। वंदे भारत स्लीपर में सेंसर-आधारित लाइटिंग, ऊर्जा-कुशल ओवरहेड लाइटिंग और आसान आवाजाही के लिए फ्लोर पर स्ट्रिप्स के साथ नाइट लाइटिंग है।
वंदे भारत स्‍लीपर एक्सप्रेस में सेंसर आधारित इंटरकम्युनिकेशन दरवाजे, नॉइज इन्सुलेशन, स्‍पेशल बर्थ और शौचालय के साथ ऑटोमैटिक एक्‍सटीरियर पैसेंजर डोर होंगे। नई वंदे भारत स्‍लीपर ट्रेन 160 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ेगी।

Pic Social Media