Greater Noida West: ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सोसायटी सुपरटेक इकोविलेज-1(Supertech Ecovillage-1) से बड़ी ख़बर सामने आ रही है। रेजिडेंट्स की सुरक्षा को देखते हुए YG Estates ने इकोमार्ट(Ecomart) के एंट्री प्वाइंट पर 3 गेट लगाने का फैसला लिया है। तीनों गेट पर पंचिंग मशीनें लगाई जाएंगी जिस पर पंच करके ही कोई भी शख्स ईकोमार्ट से अंदर सोसायटी की तरफ आ सकेगा। पंचकार्ड वही रहेंगे जो यहां के रेजिडेंट्स को मुहैया करवाए गए हैं।
Estates के GM Operations निखिल कुमार(Nikhil Kumar) ने बताया कि सुपरटेक इकोविलेज-1 में 5 हजार से ज्यादा फ्लैट के पजेशन दिए जा चुके हैं..हजारों लोग यहां अपने परिवार के साथ रह रहे हैं। सुरक्षा यहां का प्रमुख मुद्दा है। सिक्योरिटी लैप्स की वजह की वजह से कुछ अप्रत्याशित घटनाएं हुई है जिसे देखते हुए मैनेजमेंट ने इकोविलेज-1 की सिक्योरिटी और ज्यादा पुख्ता करने का फैसला लिया है।
निखिल के मुताबिक गेट का टेंडर पास हो गया है और कुछ ही दिनों में गेट और पंचिंग मशीन लगवाने का काम शुरू कर दिया जाएगा। इसके पीछे का मकसद ये है कि कई बार अराजक तत्व ईकोमार्ट के रास्ते सोसायटी में दाखिल होते हैं। उनकी एंट्री-एग्जिट का कोई रिकॉर्ड नहीं रहता।
पंच इन-पंच आउट होने से कम से कम वो लोग अंदर-बाहर नहीं जा सकेंगे जो इस सोसायटी के नहीं है। निखिल ने भरोसा दिलाया कि आने वाले दिनों में सोसायटी की बेहतरी के लिए कुछ और कदम उठाए जाएंगे। इसमें यहां के रेजिडेंट्स का साथ जरूरी है।