SEBI ने उद्योगपति Anil Ambani पर बड़ा एक्शन लिया है।
Anil Ambani: सेबी ने उद्योगपति Anil Ambani पर बड़ा एक्शन लिया है। मार्केट रेगुलेटरी ने Anil Ambani और रिलायंस होम फाइनेंस के पूर्व प्रमुख अधिकारियों समेत 24 अन्य संस्थाओं को इक्विटी मार्केट से 5 साल के लिए बैन कर दिया है। साथ ही 25 करोड़ रुपये का जुर्माना भी लगाया है। सेबी ने इनपर कंपनी से फंड डायवर्जन के आरोप में बड़ी कार्रवाई की है।
ये भी पढ़ेः बड़ी खबर..1 सितंबर से बदलने जा रहा Google Play Store..असर जान लीजिए
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
आपको बता दें कि नियामक का यह एक्शन Anil Ambani के साथ ही 24 अन्य निकायों के खिलाफ आया है, जिनमें रिलायंस होम फाइनेंस के कई पूर्व कार्यकारी शामिल हैं। सभी को सेबी ने 5 साल के लिए सिक्योरिटी मार्केट से प्रतिबंधित कर दिया है। नियामक का कहना है कि यह एक्शन कंपनी के फंड को इधर-उधर करने के कारण लिया गया है।
SEBI ने Anil Ambani के खिलाफ क्या पाया?
अपने 222 पेजों के अंतिम आदेश में सेबी ने पाया कि Anil Ambani ने Reliance Home Finance लिमिटेड के प्रमुख मैनेजमेंट की मदद से, RHFL से फंड निकालने के लिए एक धोखाधड़ी योजना बनाई थी, जिसमें उसे अपने से जुड़ी संस्थाओं को लोन के रूप में दिखाया गया था। लेकिन Reliance Home Finance लिमिटेड के डायरेक्टर बोर्ड ने इस तरह के लोन देने की प्रथाओं को रोकने के लिए कड़े निर्देश जारी किए थे और कॉर्पोरेट लोन की नियमित समीक्षा की थी, लेकिन कंपनी के मैनेजमेंट ने इन आदेशों की अनदेखी की।
ये भी पढ़ेः Youtube पर आते ही छा गए स्टार फ़ुटबॉलर Ronaldo..1 घंटे में गोल्ड बटन
बाजार नियामक ने 5 साल का प्रतिबंध लगाने के साथ ही करोड़ों रुपये का जुर्माना भी लगाया है। Anil Ambani के ऊपर नियामक के द्वारा 25 करोड़ रुपये का भारी-भरकम जुर्माना लगाया गया है। सेबी ने अनिल अंबानी के ऊपर किसी भी लिस्टेड कंपनी में प्रबंधकीय पद लेने से भी रोक दिया है।
Reliance Home Finance पर भी लगी पाबंदी
नियामक के एक्शन की जद में कंपनी भी आई है। कंपनी Reliance Home Finance को सिक्योरिटी मार्केट से 6 महीने के लिए प्रतिबंधित किया गया है। साथ ही कंपनी के ऊपर 6 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है।