Punjab

Punjab में बढ़ा बासमती की खेती का दायरा, कृषि मंत्री गुरमीत सिंह ने दी जानकारी

पंजाब
Spread the love

Punjab की मान सरकार प्रदेश के विकास के लिए लगातार काम कर रही है।

Punjab: पंजाब की मान सरकार (Maan Government) प्रदेश के विकास के लिए लगातार काम कर रही है। पंजाब के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री गुरमीत सिंह खुड्डियां (Minister Gurmeet Singh Khuddian) ने बताया कि राज्य में फसल विविधीकरण अभियान को खास बढ़ावा मिला है, जिसकी वजह से इस बार पंजाब में बासमती की खेती (Basmati Cultivation) के क्षेत्र में 12.58 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई है। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः Chandigarh: CM Maan ने किया हॉकी खिलाड़ियों का सम्मान..दी 1-1 करोड़ की इनामी राशि

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

किसान कल्याण मंत्री गुरमीत सिंह खुड्डियां (Minister Gurmeet Singh Khuddian) ने रविवार को बताया कि इस खरीफ सीजन के दौरान पंजाब में बासमती की खेती करने वाले क्षेत्र में 12.58 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखी गई है। कैबिनेट मंत्री ने बताया कि पिछले खरीफ सीजन 2023-24 के दौरान पंजाब के 5.96 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में बासमती की खेती थी। वहीं अब पंजाब में बासमती चावल की खेती 6.71 लाख हेक्टेयर तक फैल चुकी है।

ये भी पढ़ेः Punjab: मान सरकार की 181 महिला हेल्प लाइन नंबर..बनी वरदान

बासमती की खेती का बढ़ा दायरा: मंत्री गुरमीत सिंह

मंत्री गुरमीत सिंह खुड्डियां (Minister Gurmeet Singh Khuddian) ने बताया कि जिलेवार आंकड़े के मुताबिक बासमती चावल की खेती के लिए अमृतसर जिले में 1.46 लाख हेक्टेयर जमीन समर्पित है। अमृतसर के बाद मुक्तसर में 1.10 लाख हेक्टेयर, फाजिल्का में 84.9 हजार हेक्टेयर, तरनतारन में 72.5 हजार हेक्टेयर और संगरूर में 49.8 हजार हेक्टेयर जमीन पर बासमती की खेती की जाती है। कृषि मंत्री ने आगे बताया कि पिछले वर्ष की तुलना में इस साल कई क्षेत्रों में चावल की सीधी बुवाई (DSR) के अनुसार 46.5 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।