School Closed : नोएडा और आसपास के इलाकों में लगातार हो रही बारिश ने आम जिंदगी की रफ्तार थाम दी है। पिछले दो दिनों से हो रही झमाझम बारिश ने जगह-जगह जलभराव और ट्रैफिक जाम की स्थिति पैदा कर दी है। इसका सबसे ज्यादा असर दफ्तर जाने वाले लोगों और स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों पर पड़ा है। हालात को देखते हुए कई जिलों के प्रशासन ने सुरक्षा के लिहाज से स्कूल बंद रखने का फैसला किया है।

नोएडा के जिला प्रशासन ने बुधवार, 3 सितंबर 2025 को सभी स्कूलों में छुट्टी का ऐलान कर दिया है. आदेश में साफ कहा गया है कि भारी बारिश और सड़कों पर बनी जलभराव की स्थिति को देखते हुए यह कदम उठाया गया है, ताकि बच्चों को किसी भी तरह की असुविधा और जोखिम का सामना न करना पड़े।
लगातार मूसलाधार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त है। जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने ऐहतियाती कदम उठाते हुए 3 सितंबर को जिले के सभी सरकारी-निजी स्कूलों और आंगनवाड़ी केंद्रों को बंद रखने का आदेश जारी किया है। यह आदेश बहादुरगढ़ समेत झज्जर जिले के सभी उपमंडलों और ब्लॉकों में लागू रहेगा। प्रशासन ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि आदेश का सख्ती से पालन कराया जाए।
अगले 4-5 दिन तक जारी रहेगी बारिश:
राज्य के कई जिलों में प्रशासन ने एहतियात बरतते हुए स्कूलों को बंद रखने का आदेश जारी किया है। पहाड़ी इलाकों में भूस्खलन और नदियों के उफान का खतरा देखते हुए यह कदम जरूरी माना जा रहा है।
भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने चेतावनी दी है कि दिल्ली-एनसीआर और आसपास के क्षेत्रों में बारिश का यह सिलसिला अभी थमने वाला नहीं है। अगले चार से पांच दिनों तक रुक-रुककर गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ती रहेंगी. इस दौरान राजधानी दिल्ली और एनसीआर का अधिकतम तापमान करीब 33 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 23 से 24 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है।
“हालांकि, सभी शिक्षकों और स्टाफ को स्कूल आना अनिवार्य होगा। उन्हें अपने विभागीय कार्य पूरे करने होंगे। यह निर्णय छात्रों की सुरक्षा को देखते हुए लिया गया है।” “बीएसए राहुल पवार ने सभी स्कूलों को आदेश का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए हैं। यह छुट्टी केवल एक दिन के लिए है। मौसम में सुधार होने पर स्कूल सामान्य रूप से संचालित होंगे।”

