School Close: Schools closed in UP due to fog and cold, CM Yogi's big decision

School Close: यूपी में कोहरे-ठंड को देखते हुए स्कूलों की छुट्टी, CM योगी का बड़ा फैसला

गाज़ियाबाद ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR नोएडा
Spread the love

School Close: उत्तर प्रदेश में बढ़ते कोहरे और ठंड को देखते हुए यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने बड़ा फैसला लिया है. सीएम के निर्देश पर प्रदेश में नर्सरी से 12वीं तक के सभी सरकारी और निजी स्कूलों को 1 जनवरी तक बंद रखने का फैसला लिया गया है।

शिक्षा विभाग को निर्देश दिए हैं कि सभी स्कूलों को अस्थायी रूप से बंद रखा जाए. सीएम के निर्देश के बाद प्रदेश भर में नर्सरी से लेकर कक्षा 12 तक के सभी विद्यालयों को 1 जनवरी तक बंद रखने का आदेश जारी किया गया है. इसमें सरकारी, सहायता प्राप्त और निजी स्कूल सभी शामिल हैं. बेसिक शिक्षा परिषद, सीबीएसई, आईसीएसई और यूपी बोर्ड से जुड़े विद्यालयों पर यह आदेश लागू होगा.

pic-social; media

गौरतलब है कि यूपी में इस वक्त कड़ाके की ठंड पड़ रही है। कई जिलों में इतना कोहरा है कि एक हाथ की दूरी पर भी कुछ भी नहीं दिखाई दे रहा है। पुलिस भी लोगों से यातायात के नियमों का पालन करने की अपील कर रही है। ठंड के मौसम में सबसे ज्यादा रिस्की वाहन लेकर सड़क पर निकलना होता है क्योंकि जीरो विजुएलिटी होने की वजह से हादसा होने की आशंका बनी रहती है। 

नोएडा में आज दिखा घना कोहरा

नोएडा में आज घना कोहरा है और जीरो विजुएलिटी है। वाहन चींटी की रफ्तार से आगे बढ़ रहे हैं। सड़क पर कुछ भी दिखाई नहीं दे रहा है। खबर लिखे जाने तक नोएडा में तापमान 12 डिग्री सेल्सियस है। रात में ये तापमान और भी ज्यादा गिर सकता है। इसलिए बहुत जरूरी ना हो तो नोएडा में रात में घर से निकलने से बचें।

बच्चों की सेहत सर्वोपरि. प्रशासन अलर्ट
प्रशासन का कहना है कि छोटे बच्चों पर ठंड का असर ज्यादा पड़ता है. सुबह के समय कोहरा और कम दृश्यता के कारण स्कूल जाना भी जोखिम भरा हो सकता है. इसी वजह से यह निर्णय एहतियात के तौर पर लिया गया है. जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग को स्थिति पर लगातार नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं.

गाजियाबाद में स्कूल बंद मगर शिक्षक कर्मचारी रहेंगे मौजूद
गाज़ियाबाद में भीषण शीतलहर और कड़ाके की ठंड को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी के निर्देशन के बाद गाज़ियाबाद जनपद में कक्षा 1 से 12 तक सभी स्कूल बंद कर दिए गए है. जिलाधिकारी गाज़ियाबाद एवं शासन के निर्देश पर आदेश जारी किया गया है. 29 दिसंबर 2025 से 01 जनवरी 2026 तक सभी राजकीय, अशासकीय सहायता प्राप्त, एडेड, संस्कृत, CBSE, ICSE बोर्ड के स्कूल बंद रहेंगे. हालांकि इस अवधि में शिक्षक एवं कर्मचारी स्कूल में उपस्थित रहेंगे. शासकीय योजनाओं व अन्य प्रशासनिक कार्य संपादित करेंगे.