मशहूर एक्टर-डायरेक्टर सतीश कौशिक का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। गुरुग्राम के एक अस्पताल में सतीश कौशिक ने होली वाले दिन यानी 8 मार्च को अंतिम सांस ली। लेकिन उनकी मौत की जांच कर रही दिल्ली पुलिस को कुछ संदिग्ध दवाएं हाथ लगी हैं। सूत्रों के मुताबिक जिस फॉर्म हाउस में सतीश कौशिक ने होली पार्टी की थी वहां से कुछ संदिग्ध दवाई बरामद हुई हैं। सतीश कौशिक ने जिस दोस्त के फॉर्महाउस में होली की पार्टी की थी वहां से जांच के दौरान कुछ आपत्तिजनक दवाई के पैकेट मिले है। पार्टी में 15 से 20 लोग शामिल थे। दिल्ली पुलिस ने पार्टी में शामिल सभी मेहमानों की लिस्ट तैयार कर ली है और उनसे पूछताछ की जा रही है।
दिल्ली पुलिस को फिल्म अभिनेता व कॉमेडियन सतीश कौशिक के शव की शुरुआती पोस्टमार्टम रिपोर्ट को मिल गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता लगा है कि सतीश कौशिक की हार्टअटैक से मौत हुई है, हालांकि फाइनल रिपोर्ट आने में अभी समय लगेगा। पुलिस ने सतीश कौशिक का विसरा सुरक्षित रखवाया है। पुलिस ने खून के सैंपल लिए हैं। उन्हें फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा जा रहा है। सतीश कौशिक होली दिन रिश्तेदार से मिलने दिल्ली आए थे। रात तक उनकी हालत ठीक थी। देर रात अचानक उनकी छाती में दर्द महसूस हुआ जिसके बाद उन्हें फोर्टिस अस्पताल ले जाया गया। वहीं अस्पताल के गेट पर ही उनका निधन हो गया।