Santosh Kumar appointed Senior Managing Editor Digital at NDTV India

NDTV इंडिया में संतोष कुमार का कद बढ़ा, अब ये जिम्मेदारी निभाएंगे

TV डिजिटल
Spread the love

वरिष्ठ पत्रकार संतोष कुमार(Santosh Kumar) को NDTV इंडिया में बड़ी जिम्मेदारी मिली है। संतोष कुमार को का नया सीनियर मैनेजिंग एडिटर(Senior Managing Editor) डिजिटल बनाया गया है। संतोष कुमार टीवी इंडस्ट्री के उन संपादकों में से एक हैं जिन्हें टीवी, डिजिटल और प्रिंट तीनों विधाओं का अनुभव है। वहीं रोहित विश्वकर्मा ने बतौर मैनेजिंग एडिटर अपना कार्यभार संभाल लिया है।

ये भी पढ़ें: Rohit Viswakarma: वरिष्ठ पत्रकार रोहित विश्वकर्मा की धमाकेदार पारी शुरू

झारखंड के हजारीबाग के रहने वाले संतोष कुमार ने शुरुआती दिनों में जमशेदपुर स्थित स्थानीय अख़बारों में काम किया। उसके बाद संतोष कुमार ने दैनिक भास्कर और अमर उजाला में भी अहम जिम्मेदारी निभाई। संतोष डीबी डिजिटल भोपाल(DB Digital Bhopal) के एग्जीक्यूटिव एडिटर(Executive Editor) रह चुके हैं। ये भास्कर में उनकी दूसरी पारी थी। 2002 में भी संतोष दैनिक भास्कर के पानीपत एडिशन से जुड़े थे।

सहारा समय से टीवी मीडिया में कदम रखने वाले संतोष कुमार आजतक और CNBC आवाज़ में भी लंबी पारी खेल चुके हैं। सीएनबीसी आवाज़ के बाद संतोष The Quint चले गए और उसे लीड करने लगे।

ख़बरी मीडिया की तरफ संतोष कुमार को नई जिम्मेदारी के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं।