खबरीमीडिया की खबर पर मुहर, संत प्रसाद राय ABP पहुंचे, संत प्रसाद को रिपोर्ट करेंगे सुमित अवस्थी

TV
Spread the love

टीवी9 भारतवर्ष के पूर्व मैनेजिंग एडिटर संत प्रसाद राय एबीपी न्यूज पहुंच चुके हैं। संत प्रसाद राय को एबीपी नेटवर्क में सीनियर वाइस प्रेसिडेंट की बड़ी जिम्मेदारी दी गई है। मतलब संत प्रसाद राय ही एबीपी न्यूज के नए कर्ता-धर्ता होंगे।

संत प्रसाद के कंधे पर एबीपी न्यूज को आगे ले जाने की बड़ी जिम्मेदारी होगी। वहीं अभी तक संपादक सुमित अवस्थी, संत प्रसाद राय को रिपोर्ट करेंगे। इस बारे में आंतरिक मेल भी जारी कर दिया गया है। जिसके मुताबिक सुमित अवस्थी चैनल में बतौर एंकर बने रहेंगे और रात 8 बजे का शो करते रहेंगे।

आपको बता दें अपने दो दशकों के करियर में संत प्रसाद राय ईटीवी, ज़ी न्यूज़, न्यूज़ 24, इंडिया टीवी जैसे कई चैनलों में अहम पदों पर रह चुके हैं। दमदार लेखनी और बेहतरीन आवाज, खबरों से खेलना, संत प्रसाद की यही खूबी उन्हें दूसरों से अलग बनाती है।

READ: Sant Prasad rai-, khabrimedia, Latest Media Update