Tennis Star Sania Mirza Star Cricketer Mohammed Shami

मोहम्मद शमी की दुल्हनिया बनेगी सानिया मिर्जा! इस दिन लेंगे 7 फेरे

एंटरटेनमेंट
Spread the love

भारत की पूर्व टेनिस स्टार सानिया मिर्जा (Sania Mirza) बहुत जल्द शादी के बंधन में फिर बधने जा रही है। अपने पहले पति और पाक टीम के पूर्व क्रिकेटर शोएब मलिक (Shoaib Malik) से तलाक के बाद सानिया के चाहने वालों को इस पल का बेसब्री से इतंजार था कि कब उनकी चहेती फिर से अपने नए जीवन को नए सिरे से शुरू करेंगी।
ये भी पढ़ेः न्यूजीलैंड के इस खिलाड़ी ने लिया संन्यास, T20 वर्ल्ड कप में टीम के खराब प्रदर्शन से था निराश

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Whatsapp चैनल को फौलो करें।

अब मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सानिया मिर्जा (Sania Mirza) 20 अगस्त को टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर और वनडे विश्व कप में अपनी गेंदबाजी से तहलका मचाने वाले मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) के साथ शादी करेंगी।

सोशल मीडिया पर पिछले कई दिनों से एक तस्वीर वायरल हो रही है। इस तस्वीर में सानिया मिर्जा और भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) हैं। इस तस्वीर में दोनों शादी के जोड़े में दिख रहे हैं। लोग दावा कर रहे हैं कि शोएब मलिक से अलग होने के बाद सानिया मिर्जा ने भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी से शादी कर ली है। हालांकि अभी ऐसा कुछ नहीं है लेकिन अब खबर ये है कि इनकी शादी 20 अगस्त को हो सकती है।

ये भी पढ़ेः T-20 वर्ल्ड कप में कनाडा के खिलाफ इतिहास रचेगा भारत, इस मामले में बन जाएगी नंबर-1 टीम

Pic Social Media

बता दें कि शोएब मलिक (Shoaib Malik) और सानिया मिर्जा (Sania Mirza) ने साल 2010 में एक-दूसरे से निकाह किया था। कपल का एक बेटा इजहान भी है। शोएब और सानिया तलाक के बाद अपने बेटे की परवरिश साथ मिलकर करेंगे। सानिया मिर्जा की फैमिली से जारी किए गए एक स्टेटमेंट के मुताबिक टेनिस स्टार ने पति से ‘खुला’ लेकर अपने रास्ते अलग किए हैं।

वहीं दूसरी तरफ मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) और उनकी पत्नी हसीन जहां के बीच कानूनी तलाक नहीं हुआ है। फिलहाल दोनों अलग रह रहे हैं। तय शर्तों के मुताबिक, शमी को अपनी पत्नी को हर महीने 1 लाख, 30 हजार रुपये देने होते हैं जिसमें से 80 हजार रुपये वो अपनी बेटी के पालन-पोषण के लिए देते हैं।