Sam Altman: OpenAI के सीईओ सैम ऑल्टमैन ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के भविष्य को लेकर एक बड़ी चेतावनी दी है।
Sam Altman: OpenAI के सीईओ सैम ऑल्टमैन (Sam Altman) ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के भविष्य को लेकर एक बड़ी चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि तेजी से विकसित हो रही तकनीक के कारण ‘सुपरइंटेलिजेंस’ (Superintelligence) जल्द ही हमारे द्वारा किए जाने वाले लगभग 40 प्रतिशत कार्यों की जगह ले सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एक इंटरव्यू में ऑल्टमैन ने आर्टिफिशियल जनरल इंटेलिजेंस (AGI) के विकास और इसके नौकरियों पर प्रभाव सहित कई मुद्दों पर खुलकर बात की। पढ़िए पूरी खबर…

ये भी पढ़ेंः क्या ज्योतिष गरीब को अमीर बना सकता है?
दशक खत्म होने से पहले आ सकता है AGI
जब ऑल्टमैन (Sam Altman) से पूछा गया कि सुपरइंटेलिजेंस या आर्टिफिशियल जनरल इंटेलिजेंस (AGI), जो हर पहलू में मनुष्यों से अधिक बुद्धिमान होगा, कब तक विकसित हो सकता है, तो उन्होंने जवाब दिया कि GPT-5 पहले ही उनसे और कई अन्य लोगों से अधिक बुद्धिमान है। उन्होंने कहा, ‘अगर 2030 तक हमारे पास ऐसे मॉडल नहीं हैं जो असाधारण रूप से सक्षम हों और वे काम कर सकें जो हम स्वयं नहीं कर सकते, तो मुझे बहुत आश्चर्य होगा।’ इसका मतलब है कि इस दशक के अंत तक AGI का विकास संभव है।
30-40 प्रतिशत कार्य AI के हवाले
ऑल्टमैन ने नौकरियों पर AI के प्रभाव को लेकर स्पष्ट किया कि बात नौकरियों के प्रतिशत की नहीं, बल्कि कार्यों के प्रतिशत की होनी चाहिए। उन्होंने कहा, ‘मैं आसानी से एक ऐसी दुनिया की कल्पना कर सकता हूं जहां आज अर्थव्यवस्था में होने वाले 30-40 प्रतिशत कार्य निकट भविष्य में AI द्वारा पूरे किए जाएंगे।’ यह चेतावनी खासकर IT इंजीनियर्स के लिए महत्वपूर्ण है, क्योंकि कई तकनीकी कार्यों को AI ऑटोमैटिक कर सकता है।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

सुपरइंटेलिजेंस और इंसान का रिश्ता
AI शोधकर्ता एलीजर युडकोव्स्की के इस विचार पर कि सुपरइंटेलिजेंस और मनुष्यों का रिश्ता मनुष्यों और चींटियों जैसा होगा, ऑल्टमैन ने अलग राय दी। उन्होंने कहा कि AGI मनुष्यों के साथ ‘प्यार करने वाले माता-पिता’ की तरह व्यवहार करेगा। यह विचार AI के दिग्गजों जेफ्री हिंटन और यान लेकुन से मिलता-जुलता है, जिन्होंने AI में ‘मातृ प्रवृत्ति’ डालने की वकालत की है जिससे यह मानव हितों की रक्षा करे।
ऑल्टमैन ने AGI के संभावित दुष्प्रभावों पर भी चिंता जताई। उन्होंने कहा कि इसके ‘ऐसे परिणाम हो सकते हैं जिन्हें हम समझ नहीं पाते।’ इसलिए, उन्होंने जोर दिया कि AI को मानवीय मूल्यों के साथ जोड़ा जाना चाहिए जिससे इसके विकास से समाज को नुकसान न हो। यह बयान AI के जिम्मेदार विकास की जरूरत को रेखांकित करता है।
ये भी पढ़ेंः Speed Post: 1 अक्टूबर से स्पीड पोस्ट के चार्ज बदल जाएंगे, आपकी जेब पर कितना होगा असर?
IT सेक्टर के लिए चुनौती और अवसर
सैम ऑल्टमैन (Sam Altman) की यह चेतावनी IT इंजीनियर्स और अन्य पेशेवरों के लिए एक जागरूकता का संदेश है। AI के बढ़ते प्रभाव के साथ, जहां कई कार्य ऑटोमैटिक हो सकते हैं, वहीं यह नई संभावनाओं को भी जन्म देगा। ऑल्टमैन का मानना है कि AI के साथ तालमेल बिठाकर काम करने की क्षमता भविष्य में सफलता की कुंजी होगी।

