UP News: यूपी के गाजियाबाद जिले के DPS (Delhi Public School) दिल्ली पब्लिक स्कूल में चिकित्सा कक्ष प्रभारी के रूप में काम करने वाली परमजीत कौर (Parmjit Kaur) ने मानवता और इंसानियत की मिसाल कायम की है। विगत 13 वर्षों से अस्पताल में नर्स का काम कर चुकी परमजीत कौर ने वो कर दिखाया है जहां जानकारी के अभाव में जिंदगी दम तोड़ देती है।
ये भी पढ़ेः Ghaziabad Wave City के 3000 निवेशकों को 12 साल बाद मिलेगी ख़ुशी
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
दरअसल अपने घर शालीमार गार्डन से निकलते ही परमजीत कौर ने देखा कि एक 59 वर्षीय व्यक्ति हार्ट अटैक के कारण बेसुध होकर सड़क किनारे अचेत पड़े था। लोगों ने उन्हें मृतप्राय मान लिया था, तभी अचानक भीड़ में दाखिल हुई परमजीत ने पीड़ित के शरीर की जांच करते हुए सीपीआर (CPR) देना शुरू किया। इससे ये हुआ कि नरेश कुमार के शरीर में थोड़ी हलचल हुई। उन्हें आनन फानन में नजदीक के जीटीबी अस्पताल पहुंचाया गया और इस तरह जागरूकता और इंसानियत के मेल ने एक जिंदगी को मरने से बचा लिया।
ये भी पढ़ेः Ghaziabad के इंदिरापुरम में घर बनाने का मौका दे रहा है GDA
ख़बरी मीडिया से बात करते हुए परमजीत ने कहा कि आज की इस जीवन शैली में तमाम बीमारियां लोगों के शरीर में घर कर रही है, ऐसे में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता की सख्त जरूरत है। परमजीत ने जोर देते हुए कहा कि सीपीआर जैसी प्राथमिक चिकित्सा की शिक्षा हर स्कूल में दी जानी चाहिए ताकि समय रहते जीवन रक्षा की जा सके।
ख़बरी मीडिया परमजीत कौर के इस जज्बे और इंसानियत को सलाम करता है।