मैंदान में सचदेवा और ‘कमांडो’..मुश्किल में आम आदमी पार्टी!

दिल्ली NCR राजनीति
Spread the love

ज्योति शिंदे, संपादक

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में बारिश ने भले ही तापमान में गिरावट ला दी हो लेकिन यहां आम आदमी पार्टी और बीजेपी में तल्खी की गर्माहट फिलहाल कम होती दिखाई नहीं दे रही है। दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा लगातार आम आदमी पार्टी पर हमलावर हो रहे हैं। और दावा कर रहे हैं कि दिल्ली की जनता आने वाले चुनाव में बीजेपी के पक्ष में वोट करके आम आदमी पार्टी की विदाई करने का मन बना चुकी है। अब इसकी वजह भी जान लीजिए।

दिल्ली बीजेपी में अनुभवी और ईमानदार छवि वालेनेता काम कर रहे हैं। जिसमें आम आदमी पार्टी के पूर्व विधायक और साफ सुथरी छवि वाले कमांडो सुरेन्द्र सिंह, कपिल मिश्रा और ऋचा पांडे शामिल हैं। जो आम आदमी पार्टी को आइना दिखा सकते हैं।

कमांडो की देशभक्ति और उनकी ईमानदारी उनकी सबसे बड़ी ताकत है। आम आदमी पार्टी ने कमाडों की इसी ईमानदार छवि को 2013 और 2015 के दिल्ली विधान सभा चुनाव में खूब भुनाया। तब कमांडो आप के स्टार प्रचारक हुआ करते थे। इसका नतीजा चुनाव परिणाम में भी देखने को मिला। आपको बता दे कि कमांडो सुरेंद्र सिंह ने कारगिल युद्ध समेत तमाम ऑपरेशन को अंजाम तक पहुंचाया। खासकर 26/11 मुम्बई आतंकी हमले में आंतकवादियों से लड़ते हुए कमांडो सुरेंद्र सिंह जख़्मी हो गए थे। इसके बावजूद उन्होंने मुम्बई के ताज होटल मे फंसे देश विदेश के 627 लोगों को होटल से सुरक्षित बाहर निकाला और इस दौरान 2 आतंकियों को उन्होंने ढेर भी कर दिया।

पूर्व NSG कमांडो सुरेंद्र सिंह, कपिल मिश्रा पूर्व मंत्री और ऋचा पांडे आज किसी के परिचय की मोहताज नहीं हैं। तीनों नेता अनुभवी हैं। साथ ही ईमानदार और युवा चेहरे होने के कारण क्षेत्र के युवा भी इन्हें बेहद पसंद करते हैं । जो आम आदमी पार्टी के लिए मुश्किलें पैदा कर सकती है।

कमांडो सुरेंद्र सिंह की दिल्ली के ओबीसी वोटरों में अच्छी पकड़ है। यही चीज दिल्ली बीजेपी के लिए फायदेमंद और आप पार्टी के लिए मुसीबत बनी हुई है। वहीं ऋचा पांडे को महिला मोर्चा का अध्यक्ष और कपिल मिश्रा को दिल्ली प्रदेश उपाध्यक्ष के साथ कमांडो सुरेंद्र सिंह को दिल्ली प्रदेश सह-संचालक अनुसूचित जन-जाति नियुक्त किया है।

इस वजह से भी आने वाले चुनाव मे आप की राह आसान नहीं होगी। कमांडो की लोकप्रियता एमसीडी चुनाव में भी देखने को मिली। जब साल 2022 एमसीडी चुनाव मे बीजेपी की तरफ से मोर्चा संभालते हुए 14 सीट पर आम आदमी पार्टी को शिकस्त दिलाने में अहम भूमिका निभाई। दिल्ली कैंट के पूर्व विधायक होने के बावजूद ये जरुरतमंदों की मदद के लिए हमेशा तैयार रहते हैं जिसकी वजह से भी आज भी लोग इन्हें दोबारा दिल्ली कैंट से विधायक और नेता के रूप में लोग इन्हें देखना चाहते हैं।

Read: khabrimedialatest newslatest breaking commando surender singh