Noida News: नोएडा से बड़ी खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर नोएडा (Noida) समेत आस पास के इलाकों में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) में कोई ब्लैक मनी का उपयोग न कर पाए इसके लिए कमिश्नरेट पुलिस (Commissionerate Police) जिला प्रशासन की अन्य टीमों के साथ मिलकर व्यापक स्तर पर चेकिंग अभियान चला रही है। इसी क्रम में टीमों ने चेकिंग करते हुए चिल्ला बॉर्डर (Chilla Border) के पास एक होंडा इमेज कार के अंदर से 4 लाख 53 हजार 800 रुपए कैश के रूप में बरामद किया है। कार सवार जितेंद्र बोहरा सेक्टर-47 का रहने वाला है, जितेंद्र बोहरा कैश को लेकर कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सके। ऐसे में टीमों ने रकम को जब्त कर कोष में जमा करा दिया।
ख़बरीमीडिया के Youtube चैनल को फौलो करें।
ये भी पढ़ेंः Greater Noida West का ये बिल्डर लोगों की जान से खिलवाड़ कर रहा है!
इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को भी कैश की बरामदगी के विषय में सूचना दे दी गई है। फेज वन थाना प्रभारी ने जानकारी दी कि लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए पुलिस की टीमें चिल्ला बॉर्डर दिल्ली से नोएडा मार्ग पर बैरियर लगाकर चेकिंग अभियान चला रही हैं जिससे कोई भी मानक से ज्यादा नकदी लेकर सफर न कर सके। लोकसभा चुनाव के कारण देशभर में आचार संहिता लगी हुई।
ये भी पढ़ेंः Greater Noida West की इस सोसायटी के फ्लैट में लगी आग..मचा हड़कंप
ऐसे में चुनाव को प्रभावित करने वाले धन, शराब और गिफ्ट देने के पैतरे पर रोक लगाने के लिए पुलिस प्रशासन एक्टिव मोड़ पर है। अगर कोई 50 हजार रुपए से ज्यादा की नगदी अपने साथ लेकर निकलता है तो पुलिस के शिकंजे में फंस सकता है। तीनों जोन की पुलिस प्रशासन की टीमों के साथ मिलकर अब तक सवा करोड़ रुपए की राशि को सीज कर चुकी हैं।