Senior journalist rohit viswakarma starts his new inning

Rohit Viswakarma: वरिष्ठ पत्रकार रोहित विश्वकर्मा की धमाकेदार पारी शुरू

TV
Spread the love

Rohit Viswakarma: बड़ी ख़बर टीवी मीडिया से आ रही है। वरिष्ठ पत्रकार रोहित विश्वकर्मा ने (Rohit Viswakarma) ने बड़ी और धमाकेदार पारी शुरू कर दी है। रोहित विश्वकर्मा एनडीटीवी इंडिया से जुड़ गए हैं। रोहित विश्वकर्मा को एनडीटीवी इंडिया का नया मैनेजिंग एडिटर बनाया गया है । कुछ समय पहले भी रोहित NDTV के अंग्रेजी न्यूज चैनल में रोहित विश्वकर्मा को रेजिडेंट एडिटर(Resident Editor) के तौर पर अपनी जिम्मेदारी निभा रहे थे। रोहित विश्वकर्मा ऑनलाइन वीडियो न्यूज प्लेटफॉर्म ‘एडिटरजी’ (Editorji) के साथ बतौर कंटेट हेड एक अच्छी पारी खेल चुके हैं।रोहित ‘‘एडिटरजी’ से पहले एबीपी नेटवर्क’ (ABP Network) में एडिटोरियल कंसल्टेंट के तौर पर अपनी जिम्मेदारी निभा चुके हैं।

IIMC के स्टूडेंट रहे रोहित विश्वकर्मा ने साल 2004 में अपने करियर की शुरुआत ‘स्टार न्यूज’ के साथ की थी। 2004 से 2008 तक अलग अलग पदों पर काम करने के दौरान रोहित को यहां एंकरिंग का भी मौका मिला। उन्होंने ज्योतिष पर आधारित कार्यक्रम ‘तीन देवियां’ की भी शुरुआत की थी। इसके बाद रोहित ने इंडिया टीवी ज्वाइन कर लिया। रोहित उस वक्त के मैनेजिंग एडिटर विनोद कापड़ी की कोर टीम का हिस्सा थे।

अलग-अलग पदों पर रहते हुए रोहित इंडिया टीवी में सीनियर एक्जीक्यूटिव एडिटर तक पहुंचे। इसके बाद रोहित ने आजतक का दामन थाम लिया। रोहित यहां मॉर्निंग शिफ्ट इंचार्ज बनाए गए। कुछ अलग करने की चाह लेकर रोहित दिल्ली छोड़ मुंबई चले गए और वहां TV-9 मराठी में बतौर कसंल्टिंग मैनेजिंग एडिटर ज्वाइन किया।

कुछ साल काम करने के बाद रोहित फिर से दिल्ली लौट आए। रोहित ने बतौर डिप्टी मैनेजिंग एडिटर इंडिया न्यूज ज्वाइन किया। हालांकि रोहित की पारी ज्यादा दिनों तक नहीं चल सकी। और करीब 8 महीने काम करने के बाद ही रोहित ने एबीपी न्यूज का रुख कर लिया।

खबरी मीडिया की तरफ से रोहित विश्वकर्मा को नई पारी के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं।