भारतीय टीम को अपनी कप्तानी में टी20 विश्व कप दिलाने वाले कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने वनडे और टेस्ट से अपने रिटायरमेंट (Retirement) पर पहली बार खुल कर बात की है। अपनी कप्तानी में वनडे विश्व कप के फाइनल तक का सफर तय करने के बाद टी20 विश्व कप (T20 World Cup) में जीत दिलाने वाले रोहित शर्मा ने अमेरिका में अपने फैन्स से बात करते हुए बताया कि वो कब वनडे और टेस्ट से संन्यास लेंगे।
ये भी पढ़ेः पाकिस्तान को हरा ‘लीजेंड’ की चैंपियन बनी टीम इंडिया, रायडू और युसुफ ने खेली आतिशी पारी
पिछले महीने विश्व कप जीतने के बाद टी20 क्रिकेट को अलविदा कह चुके भारतीय क्रिकेट कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने कहा कि वह कम से कम कुछ समय तक टेस्ट और वनडे क्रिकेट खेलते रहेंगे।
दरअसल, यूएसए में अपनी क्रिकेट अकादमी (Cricket Academy) के शुभारंभ के दौरान रोहित ने फैन्स से बात करते हुए अपने फ्यूचर प्लान को लेकर जवाब दिया। रोहित ने अपने भविष्य को लेकर कहा, “अपने भविष्य के बारे में कोई ठोस निर्णय नहीं लिया है, मैं इतने आगे के बारे में नहीं सोचता, इसलिए स्पष्ट रूप से आप मुझे कुछ समय तक खेलते हुए देखेंगे।” रोहित का यह जवाब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
ये भी पढ़ेंः जिम्बाब्वे को 10 विकेट से हराकर भारत ने सीरीज पर किया कब्जा, जायसवाल-गिल बने जीत के हीरो
बता दें कि कुछ समय पहले ही बीसीसीआई सचिव जय शाह (Jai Shah) ने कहा था कि मौजूदा विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप सत्र और अगले साल फरवरी मार्च में चैम्पियंस ट्रॉफी में रोहित ही भारत के कप्तान होंगे। इसके अलावा रोहित शर्मा टेस्ट में भी कप्तान हैं। ऐसे में फैन्स को उम्मीद है कि आने वाले सालों में रोहित भारत को टेस्ट क्रिकेट में भी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब दिलाकर इतिहास रचेंगे।
भारत ने टी-20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के फाइनल में साउथ अफ्रीका को हराकर खिताब जीता था। रोहित ने जहां भारत को टी-20 का चैंपियन बनाया तो वहीं दूसरी ओर टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बने, टी-20 इंटरनेशनल में विश्व रिकॉर्ड बनाने के बाद रोहित ने T20 से संन्यास का फैसला कर लिया। रोहित ने अपने नाम पर T20 में कुल 4231 रन किए हैं।