कुमार विकास, ख़बरीमीडिया
World Cup: न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ भारतीय टीम ने धर्मशाला में 4 विकेट से जीत दर्ज करते हुए पॉइंट टेबल में टॉप पर अपना स्थान बना लिया और अब टीम इंडिया (Team India) सेमीफाइनल में प्रवेश करने से बस 2 जीत और दूर है।
ये भी पढ़ेंः टीम इंडिया की ‘विराट’ जीत..2023 में लिया 2019 की हार का बदला..
ये भी पढ़ेंः रिज़वान से छीनकर गद्दी पर बैठेंगे रोहित या विराट
लेकिन टीम इंडिया (Team India) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) न्यूजीलैंड के खिलाफ फील्डिंग करते वक्त चोटिल हो गए जिसकी वजह से वो कुछ देर मैदान के बाहर भी रहे लेकिन दुबारा जल्द ही मैदान पर वापस आ गए लेकिन अब खबर आ रही है कि रोहित शर्मा इंग्लैंड के खिलाफ 29 अक्टूबर को होने वाले मैच से बाहर बैठ सकते हैं और उनकी जगह केएल राहुल (KL Rahul) कप्तानी का जिम्मा संभाल सकते है।
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा से पहले उप कप्तान हार्दिक पांड्या भी चोट की वजह से न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच से बाहर रहे और इंग्लैंड के खिलाफ मैच से भी हार्दिक फिलहाल बाहर रह सकते हैं ऐसे में अगर रोहित और हार्दिक दोनों टीम से बाहर रहते हैं तो कप्तानी की जिम्मेदारी केएल राहुल को दी जा सकती है।
दरअसल टीम मैनेजमेंट अपनी टीम को बड़े मैचो के लिए फिट रखना चाहता है क्योंकि टीम इंडिया शुरुआत के 5 मैच जीतकर सेमीफाइनल के बिल्कुल करीब खड़ी है और ऐसे में अगर रोहित थोड़ा भी अनफिट रहते है तो कोच और वो खुद आगे के मैच को ध्यान में रखते हुए आराम कर सकते हैं और यही बात हार्दिक पर भी लागू की जाएगी।
हालांकि भारतीय टीम हार्दिक पांड्या के गैरहाजिरी में न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत जरूर दर्ज कर ली लेकिन फिर भी उनका फिट रहना टीम इंडिया के लिए बहुत जरूरी है। भारत ने टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन अभी तक किया है और 5 में 5 मैच जीतकर 10 पॉइंट के साथ पहले स्थान पर है। टीम इंडिया के अब सिर्फ 4 मैच बचे है जो इंग्लैंड, श्रीलंका,साउथ अफ्रीका और नीदरलैंड से खेले जाने है।
Read khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News khabrimedia- Top news-Latest Noida news-latest greater Noida news-latest greater Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi