Ind vs Eng: भारतीय टीम को अपनी कप्तानी में इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैच की टेस्ट सीरीज (Test Series) में 4-1 से जीत दिलाने के बाद रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने अपने संन्यास को लेकर बड़ा बयान दे दिया है।
ये भी पढ़ेः Ind Vs Eng: कुलदीप के पंजे में फंसा इंग्लैंड, रोहित और जायसवाल ने लगाई फिफ्टी
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने जिस तरह से पिछले 1 साल में कप्तानी की हैं उसकी चर्चा चारों तरफ हो रही है क्योंकि पहले उनकी कप्तानी में भारत ने बिना मैच गवाये वनडे विश्वकप का फाइनल खेला। और अब इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज का पहला मैच हारने के बाद बाकी के चारों मैच जीतकर अपनी कप्तानी का लोहा मनवाया है।
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा 36 साल के हैं और 30 अप्रैल 2024 को वह 37 साल के हो जाएंगे। इसमें कोई शक नहीं है कि उम्र के इस पड़ाव पर भी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का जलवा बतौर कप्तान और बल्लेबाज जारी है। अब वह क्रिकेट से कब रिटायर होंगे इसे लेकर उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया पहली बार दी। और बताया कि वह क्रिकेट को कब अलविदा करेंगे। धर्मशाला टेस्ट मैच में इंग्लैंड पर मिली पारी और 64 रन की जीत के बाद रोहित ने इसे लेकर अपने मन की बात दुनिया के सामने रखी।
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने जियो सिनेमा से बात करते हुए अपने रिटायरमेंट पर बयान दिया है। उन्होंने बताया है कि वह क्रिकेट से कब रिटायरमेंट लेंगे और वह इस वक्त कैसा महसूस कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अगर किसी दिन मैं जागूं और महसूस करूं कि मैं अच्छा नहीं कर रहा हूं, तो मैं क्रिकेट से दूर हो जाऊंगा। मुझे लगता है कि पिछले 2-3 सालों में मैंने अपने खेल में सुधार किया है। रोहित शर्मा के इस बयान करोड़ों फैंस के दिल को तोड़ दिया है।
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने भारतीय कप्तान के तौर पर 115 मैच खेले हैं। जहां उन्होंने 85 जीत और 26 हार दर्ज की हैं। उन्होंने दो ड्रा और एक बेनतीजा मुकाबले में भी टीम का नेतृत्व किया। बात करें टेस्ट क्रिकेट के बारे में तो रोहित शर्मा ने कप्तान के रूप में 15 टेस्ट मैचों में हिस्सा लिया है। इन मैचों में उसे नौ में जीत मिली है और चार में हार का सामना करना पड़ा है।
इंग्लैंड के खिलाफ मिली इस बड़ी जीत के बाद टीम इंडिया (Team India) के हेड कोच राहुल द्रविड़ भी काफी खुश नजर आए और उन्होंने रोहित शर्मा की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि इसका क्रेडिट पूरी तरह से रोहित को जाता है जिन्होंने पहले टेस्ट मैच में मिली हार के बाद ड्रेसिंग रूम के माहौल को पूरी तरह से शांत और रिलैक्स रखा।
गौरतलब है कि रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने पहला टेस्ट 28 रन से हारने के बाद शानदार वापसी करते हुए बाकी 4 मैच जीतकर सीरीज अपने नाम किया। सबसे बड़ी ये रही कि इस सीरीज में विराट कोहली, मोहम्मद शमी, चेतेश्वर पुजारा टीम का हिस्सा नहीं रहे और कुल 5 खिलाड़ियों ने इस दौरान डेब्यु किया और अपने खेल से टीम को बड़ी जीत दिलाई।