नीलम सिंह चौहान, ख़बरीमीडिया
नोएडा-ग्रेटर नोएडा की लाइफलाइन कहे जाने वाले पर्थला फ्लाईओवर के उद्घाटन के समय से ही कुछ ठीक नहीं चल रहा है। पर्थला खुलते ही किसान चौक से लेकर एकमूर्ति तक भयंकर जाम लगना शुरू हो गया..और अब पर्थला फ्लाईओवर की सड़क धंसने की तस्वीर सामने आ रही है।
Noida के सेक्टर 121 में 80करोड़ रुपए की लागत से बना पर्थला सिग्नेचर ब्रिज की रोड धंसने की फोटो लगातार वायरल हो रही है। समाजसेवी अन्नू खान ने इस तस्वीर को सोशल मीडिया में पोस्ट किया गया था, जिसमें ये सवाल भी पूछा है कि था कि मात्र 20दिनों के भीतर ये पूल कैसे टूट सकता है। केवल पहली बारिश से ही पुलिस धंस गया।
अन्नू खान ने सीएम योगी आदित्यनाथ और नोएडा प्राधिकरण से पूल की जांच करवाने और इसके लिए ठेकेदारों सहित अधिकारियों पर कार्रवाई की अपील की है।
बताते चलें की यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने पिछले महीने 25 जून को ही नोएडा के इस ब्रिज का उद्घाटन किया था।