Road Accident

Road Accident: दर्दनाक हादसे में 5 मेडिकल छात्रों ने दम तोड़ा

Trending
Spread the love

Road Accident: कार और बस की टक्कर, 5 मेडिकल छात्रों की हुई मौत

Road Accident: केरल से एक दर्दनाक खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि केरल (Kerala) के अलाप्पुझा जिले में भयानक कार एक्सीडेंट हो गया है। जिसमें 5 मेडिकल छात्रों (5 Medical Students) की जान चली गई है। खबरों के मुताबिक इन छात्रों की कार की टक्कर केरल राज्य सड़क परिवहन निगम (KSRTC) के बस से हो हुई। वहीं, इस एक्सीडेंट (Accident) में बस में सवार कई लोगों को भी चोटें आई है। जिन्हें अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया है। इस एक्सीडेंट में कार बुरी तरह से चकनाचूर हो गई है।
ये भी पढ़ेंः Lift: सोसायटी की लिफ्ट में फंस गए 7 लोग..अटक गईं सांस!

Pic Social Media

प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक छात्र अलाप्पुझा (Alappuzha) के ही थिरुमाला देवास्वोम मेडिकल कॉलेज (TD Medical College) के फ़र्स्ट ईयर के छात्र थे। वो MBBS की पढ़ाई कर रहे थे। यह हादसा केरल के अलाप्पुझा कलारकोडु में रात करीब 10 बजे हुआ। जिस समय यह हादसा हुआ, उस वक़्त भारी बारिश हो रही थी। जो दुर्घटना से एक घंटे पहले से जारी थी।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

अधिकारियों के मुताबिक भारी बारिश और कम विजिबिलिटी (Low Visibility) की वजह से यह दुर्घटना हुई। मृतकों की पहचान आयुष शाजी, श्रीदीप वलसन, मुहम्मद जब्बार, देवनंदन और मुहम्मद इब्राहिम के रूप में हुई है। अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट आशा सी. अब्राहम ने इसकी सूचना दी है। उन्होंने बताया कि देवनंदन और मुहम्मद इब्राहिम लक्षद्वीप के रहने वाले हैं और बाकी तीनों केरल के रहने वाले हैं।

ये भी पढ़ेंः Noida में गाड़ी चलाने वालों के लिए वाकई अच्छी खबर

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, हादसा इतना भयानक था कि अंदर मौजूद लोगों को बाहर निकालने के लिए कार को काटना पड़ गया। बस में सवार यात्रियों को चोटें आई हैं, उनका इलाज जारी है। बता दें कि कार में और तीन लोग भी सवार थे, जो गंभीर रूप से घायल हैं। तीनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी है।
बता दें कि कार अलपुझा की तरफ़ जा रही थी। जबकि बस गुरुवायुर से कायमकुलम जा रही थी। बस और कार टक्कर के कारण कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और कार को काटकर पीड़ितों को बाहर निकाला गया।
घटना के समय आस पास मौजूद लोगों ने बताया कि कार की बस से सीधी टक्कर हुई। मोटर वाहन विभाग (MVD) अधिकारियों ने बताया कि भारी बारिश और कम दृश्यता के कारण ये दुर्घटना हुई। दुर्घटना के कारण नेशनल हाइवे पर यातायात जाम हो गया था। हालांकि, बाद में स्थिति कंट्रोल में आ गई।