रिजवान पर लगा 17 साल का बैन, मैच फिक्सिंग में था शामिल

क्रिकेट WC खेल
Spread the love

Rizwan Javed: क्रिकेट की दुनियां से बहुत बड़ी खबर सामने आ रही है जहां भ्रष्टाचार रोधी संहिता के विभिन्न अनुच्छेदों के तहत ब्रिटिश क्लब क्रिकेटर रिजवान जावेद (Rizwan Javed) पर साढ़े 17 साल का बैन लगा दिया गया है। अब रिजवान किसी भी तरह के क्रिकेट मैच नहीं खेल सकते हैं।
ये भी पढ़ेंः सरफराज तुसी ग्रेट हो…बेटे को डेब्यू करते देख रोने लगे पिता

Pic Social media

रिजवान जावेद ने अबुधाबी टी10 लीग में कई मैच फिक्स करने की कोशिश की जिसके बाद आईसीसी ने इस मामले पर गंभीर कार्रवाई करते हुए बड़ा कदम उठाया है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के इंटीग्रिटी जनरल मैनेजर एलेक्स मार्शल ने बयान जारी करते हुए कहा कि रिजवान जावेद (Rizwan Javed) पर पेशेवर क्रिकेटरों को भ्रष्टाचार में शामिल करने की लगातार कोशिश कर रहा था। इस वजह से उसपर इतना बड़ा बैन लगाया गया।

रिजवान पर भ्रष्टाचार रोधी संहिता के विभिन्न अनुच्छेदों के अंतर्गत प्रतिबंध लगाया गया है जिसमें अनुच्छेद 2.1.1 , अनुच्छेद 2.1.3, अनुच्छेद 2.4.4 और अनुच्छेद 2.4.6 शामिल हैं। रिजवान के इन आरोपों का जवाब देने में विफल होने के बाद उन्हें दोषी पाया गया।

Pic Social media

रिजवान उन 8 खिलाड़ियों और अधिकारियों में से एक हैं जिन्हें आईसीसी ने पिछले साल सितंबर में ईसीबी की तरफ से आरोपित किया था। बांग्लादेश के आल राउंडर नासिर हुसैन भी इन आरोपित में शामिल थे और इस समय दो साल का प्रतिबंध झेल रहे हैं।