UP की 15 हॉट सीटों का रिजल्ट: राहुल..स्मृति..रविकिशन की पूरी डिटेल पढ़िए

उत्तरप्रदेश चुनाव 2024 राजनीति
Spread the love

UP Lok Sabha Election Result: उत्तर प्रदेश लोकसभा चुनाव परिणाम (Lok Sabha Election Results) इस बार चौकाने वाला है। इस बार भारतीय जनता पार्टी यानी BJP को यूपी से बड़ा नुकसान हुआ है। इस बार के चुनाव में सपा-कांग्रेस के गठबंधन को बड़ी सफलता मिली है। केंद्र सरकार के 7 मंत्रियों को इस बार के चुनाव में हार का मुंह देखना पड़ा है।
ये भी पढ़ेंः राजस्थान में 10 साल बाद कांग्रेस की वापसी लेकिन बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी

Pic Social Media

लोकसभा चुनाव 2024 में उत्तर प्रदेश की हॉट शीटों में शामिल अमेठी से स्मृति ईरानी (Smriti Irani) को हार का सामना करना पड़ तो सुल्तानपुर से मेनका गांधी (Maneka Gandhi) और लखीमपुर खीरी से अजय मिश्रा टेनी ने भी चुनाव हार गए। बात करें हॉट सीट आजमगढ़ की तो इस बार यहां से बीजेपी प्रत्याशी दिनेश लाल यादव निरहुआ (Dinesh Lal Yadav Nirhua) 124835 वोटों से हार गए हैं। अयोध्या में बीजेपी के प्रत्याशी लल्लू सिंह को भी इस चुनाव में हार का सामना करना पड़ा है। कन्नौज से बीजेपी प्रत्याशी सुब्रत पाठक भी हार गए।

राहुल-अखिलेश की जोड़ी हिट

उत्तर प्रदेश की सबसे हॉट सीट वाराणसी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) डेढ़ लाख वोटों के अन्तर से चुनाव जीत गए हैं उन्होंने कांग्रेस के अजय राय को हराया है। राहुल गांधी ने रायबरेली से 3.73 लाख वोट से बीजेपी के दिनेश प्रताप सिंह को मात दी। कन्नौज सीट पर अखिलेश यादव ने सुब्रत पाठक को 170922 वोटों से हरा दिया।

अयोध्या में नहीं मिली बीजेपी को जीत

उत्तर प्रदेश के फैजादाब लोकसभा सीट से सपा प्रत्याशी अवधेश प्रसाद ने बीजेपी के लल्लू सिंह को 54567 वोटों से हराया। अमेठी सीट पर कांग्रेस के किशोरी लाल शर्मा ने बीजेपी की स्मृति ईरानी को 167196 वोटों से मात दी। आजमगढ़ में सपा के धर्मेंद्र यादव ने भाजपा के दिनेश लाल यादव निरहुआ को 161035 वोटों से हराया।

करणभूषण सिंह जीते

कैसरगंज सीट से बीजेपी के प्रत्याशी करणभूषण ने 148443 वोटों से जीत हासिल की। उन्होंने सपा के भगत राम को हराया। गोरखपुर से रवि किशन ने 103526 वोटों से सपा कैंडिडेट काजल निषाद को हराकर जीत दर्ज की है। पीलीभीत में बीजेपी प्रत्याशी जितिन प्रसाद ने सपा के भगवत शरण गंगवार को 164935 वोटों से मात दी।

गाजीपुर में अफजाल ने जीता चुनाव

मैनपुरी से डिंपल यादव ने 221639 वोटों से बीजेपी प्रत्याशी जयवीर सिंह को हराया है। गाजीपुर से अफजाल अंसारी ने 1.20 लाख वोटों के अन्तर से जीत दर्ज करते हुए बीजेपी के पारस नाथ राय को हराया। खीरी सीट पर बीजेपी के अजय मिश्र टेनी को सपा के उत्कर्ष वर्मा ने 34329 वोटों से मात दी।

चंद्रशेखर का मिली सफलता

हेमा मालिनी मथुरा लोकसभा सीट से 293407 वोटों से कांग्रेस के मुकेश धनगर को हराया। पहली बार लोकसभा चुनाव में चंद्रशेखर ने नगीना सीट पर जीत दर्ज की है। उन्होंने 151473 वोटों से बीजेपी के ओम कुमार को हराया। रामपुर सीट पर इंडी गठबंधन के सपा प्रत्याशी मोहिबुल्लाह ने बीजेपी कैंडिडेट घनश्याम लोधी को 87434 वोटों से हराया।