Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा के लोगों के लिए खुश कर देने वाली खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि दादरी रेलवे स्टेशन (Dadri Railway Station) पर जिले का पहला रेल कोच रेस्टोरेंट (Rail Coach Restaurant) बनेगा। जहां बैठकर यात्रियों संग जिले के लोग भी अपने मनपसंद व्यंजनों का जायका ले सकेंगे। अभी कुछ दिन पहले ही नोएडा के 137 मेट्रो स्टेशन पर स्टेशन के नीचे मेट्रो कोच रेस्टोरेंट (Metro Coach Restaurant) शुरू हुआ है। जो लोगों को खूब पसंद आ रहा है। आपको बता दें कि देशभर में एरोप्लेन कोच रेस्टोरेंट (Aeroplane Coach Restaurant) और मेट्रो कोच रेस्टोरेंट (Metro Coach Restaurant) खूब चलन में आ गया है। इसी तर्ज पर रेलवे ने दादरी रेलवे स्टेशन पर रेलवे कोच रेस्टोरेंट बनाने की तैयारी कर ली है। लोगों को नए तरह के रेस्तरा में खानपान का अनुभव दिलाने के लिए रेलवे इससे पहले ऐसा प्रयोग प्रदेश के छह जिलों में भी कर चुकी है।
ख़बरीमीडिया के Youtube चैनल को फौलो करें।
ये भी पढ़ेंः Noida पुलिस की तारीफ़ करते लोग नहीं थक रहे..जानें क्यों?
इन जिलों में लखनऊ, बरेली, वाराणसी, झांसी, आगरा कैंट और प्रयागराज शामिल हैं। जहां रेलवे को अच्छे परिणाम भी मिल रहे हैं। जिसके बाद अब दादरी रेलवे स्टेशन पर रेल कोच रेस्टोरेंट खोले जाने की योजना रेलवे के अधिकारियों ने की है। अभी कुछ दिनों पहले वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक प्रयागराज हिमांशु शुक्ला ने दादरी रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया था। जिसमें उन्होंने रेलवे के अधिकारियों को भविष्य में स्टेशन पर दी जाने वाली सुविधाओं की कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए थे।
ये भी पढ़ेंः Noida के इस बिल्डर ने 1400 फ्लैट ख़रीदारों की नींद उड़ा दी!
उस दौरान रेलवे ओवर ब्रिज आरओबी के निरीक्षण के दौरान उन्होंने आरओबी के नीचे खाली जमीन पर रेल कोच रेस्टोरेंट खोले जाने के निर्देश जारी किए हैं। रेलवे के अधिकारियों ने जानकारी दी कि पुराने एसी कोच को रेस्टोरेंट का लुक दे दिया जाएगा। वर्तमान समय में दादरी रेलवे स्टेशन से 14 पेसेंजर और एक एक्सप्रेस ट्रैन गुजरती है। दोनों तरफ से हरदिन 12 हजार से अधिक यात्री ट्रैन में सफर करते हैं। गौतमबुद्ध नगर में दनकौर, बोड़ाकी, दादरी और मारीपत रेलवे स्टेशन आते हैं। दादरी रेलवे स्टेशन को गौतमबुद्ध नगर का सबसे बिजी रेलवे स्टेशन माना जाता है। दोनों तरफ से 12 हजार से ज्यादा यात्री ट्रैन से यात्रा करते हैं। नोएडा, ग्रेटर नोएडा और दादरी से रेल यात्रा करने वाले इन यात्रियों के लिए बेहतर जलपान की कोई उचित व्यवस्था रेलवे स्टेशन पर नहीं है। ऐसे में रेलवे कोच रेस्टोरेंट यात्रियों के लिए एक सुखद अनुभव प्रदान करेगा।
एसके वर्मा, निरीक्षक आरपीएफ थाना दादरी ने जानकारी दी कि पिछले दिनों रेलवे के अधिकारियों ने दादरी रेलवे स्टेशन का दौरा किया। आरओबी के नीचे खाली जमीन पर रेल कोच रेस्टोरेंट बनाने की तैयारी है।