Greater Noida West News: नोएडा-ग्रेटर नोएडा में लोग अपनी मेहनत की कमाई लगाकर फ्लैट तो ले लेते हैं लेकिन उसके बाद भी उनकी समस्या का अन्त नहीं होता है। मूलभूत सुविधाओं के लिए उन्हें प्रदर्शन करना पड़ता है। कुछ ऐसी ही खबर सामने आ रही है। ग्रेटर नोएडा वेस्ट (Greater Noida West) के फ्यूजन ग्रुप के 1 मूर्ति ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित यूफेरिया प्रोजेक्ट (Ufairia Project) से। जो अभी तक कंप्लीट नहीं हुआ है फिर भी बिल्डर द्वारा ऑफर ऑफ पजेशन भेजा जा रहा है। जिसका बायर्स द्वारा विरोध किया गया है!
फ्लैट बायर्स (Flat Buyers) का कहना है की बिल्डर द्वारा गलत चार्ज लगाए जा रहे हैं जबकि बिल्डर बायर्स एग्रीमेंट में इस तरीके के कोई भी चार्जेस का उल्लेख नहीं है। बिल्डर की मनमानी को देखकर ऐसा लग रहा है की इसमें कहीं न कहीं बिल्डर की पावर और अथॉरिटी के अफसरों की मिलीभगत शामिल है।
ख़बरीमीडिया के Youtube चैनल को फौलो करें।
ये भी पढ़ेंः Gaur City वालों..वक्त है जाग जाओ..आपकी ज़मीन कोई कब्जा रहा है!
प्रोजेक्ट अभी भी इनकंप्लीट है, बायर्स द्वारा साइट्स पे देखा गया बहुत सारे काम अभी बकाया है जो की पुरे होने में कम से कम 6 महीने का समय लग जाएगा। जबकि बिल्डर ने 1 अगस्त से पहले पेमेंट न करने और हैंडओवर नही लेने पर Rs.10 Sqr Ft पेनल्टी लगा रहा है।
फ्लैट बायर्स (Flat Buyers) ने कहा कि बिल्डर मनमानी कर रहा है और अधूरे प्रोजेक्ट में भी पूरा डिमांड कर रहा है जिससे की सभी बायर्स सहमत नही हैं। बायर्स का कहना है की बिल्डर पहले प्रोजेक्ट कम्पलीट करे तभी हैंडओवर करो आधे अधूरे में हमारे हैण्डओवर कैसे कर सकते हैं। वही बिल्डर द्वारा बिजली सप्लाई के छोटे स्पेस के लिए 5 KV जबरन थोप रहा है, जो की बिलकुल ही बायर्स को मंजूर नही है। फ्लैट बायर्स का कहना है उसके लिए 3 KV छोटे स्पेस के लिए उचित हैं।
ये भी पढ़ेंः Cyber Fraud: नोएडा से ग्रेटर नोएडा..साइबर ठगों का मायाजाल देखिए
बायर्स एग्रीमेंट्स में 2 साल का एडवांस मेन्टेन्स चार्ज का उल्लेख कहीं भी नहीं है। फिर भी बिल्डर उसके लिए डिमांड कर रहा है। सभी दुकान और ऑफिस के साइज को भी बढ़ा दिया गया है। फ्लैट बायर्स ने कहा कि बिल्डर से इस बारे में बात की गई तो उनका कहना है की कंपनी की यही पालिसी है।
आलोक सिंह, सेंतिल, रवि शर्मा इत्यादि इस मीटिंग और प्रदर्शन में शामिल थे।