Atari Border Republic Day 2024: भारत देश आज शुक्रवार 75वां गणतंत्र दिवस (Republic Day) मना रहा है। सुबह बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) के जवान अटारी सरहद पर बनी गैलरी में पहुंच तिरंगा फहराने की रस्म को अदा किया गया। इसी के साथ ही देश (Country) को पाकिस्तान के साथ जोड़ने वाले महत्वपूर्ण अटारी बॉर्डर (Atari Border) पर गणतंत्र दिवस की शुरुआत हो गई। इस दौरान जवानों (Soldiers) ने एक दूसरे को बधाई दी और एक दूसरे का मुंह मीठा करवाया है।
ये भी पढ़ेः Weather Update: लो आ गई गुड न्यूज़, कड़ाके की ठंड से कब मिलेगी राहत जानिए
गणतंत्र दिवस (Republic Day) के मौके पर शुक्रवार सुबह ज्वाइंट चेक पोस्ट अटारी पर सेक्टर हेडक्वार्टर खासा के डीआईजी संजय गौड़ (DIG Sanjay Gaur) ने तिरंगा फहराया। डीआईजी बॉर्डर रेंज संजय गौड़ सुबह अटारी बॉर्डर पहुंचे। जहां रेड कार्पेट ने उनका स्वागत किया। उन्होंने जवानों के साथ हाथ मिलाया और आज के दिन की शुभकामनाएं दी। इस दौरान उन्होंने जवानों को मिठाइयों व फलों का टोकरा देकर आज के दिन की शुभकामनाएं दी। इसके साथ ही उन्होंने सरहद पर तिरंगा फहरा गणतंत्र दिवस की शुरुआत की।
26 जनवरी 2024 को पंजाब (Punjab) के अमृतसर स्थित अटारी-वाघा सीमा पर आयोजित होने वाले बीटिंग रिट्रीट समारोह (Beating Retreat Ceremony) ने एक बार फिर से देशवासियों के दिलों में देशभक्ति का ज्वार ला दिया। हाल ही में सामने आए वीडियो में भारतीय और पाकिस्तानी सेना के जवानों को तेज कदमों से मार्च करते देखना एक अद्भुत अनुभव था।
समारोह का शुभारंभ भव्य तिरंगे को फहराकर हुआ, जिसने सीमा पर उपस्थित हजारों दर्शकों के दिलों को गर्व से भर दिया। भारतीय सेना (Indian Army) के जवानों की अनुशासित कतारबद्ध चाल, शानदार पोशाक और अटूट उत्साह ने वातावरण को देशभक्ति के रंग में रंग दिया। मार्च के दौरान उनके हाव-भाव, उनकी दृढ़ता और उनके चेहरे पर देशप्रेम की चमक सभी को मंत्रमुग्ध कर रही थी।
30 हजार से ज्यादा लोग बने गवाह
गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर अटारी सीमा पर हुई बीटिंग द रिट्रीट सेरेमनी (Beating the Retreat Ceremony) के दौरान बीएसएफ जवानों में हाई जोश दिखा। हजारों की संख्या में पहुंचे सैलानियों ने हिंदुस्तान जिंदाबाद और भारत माता की जय के नारों के साथ बीएसएफ के जांबाजों का हौसला बढ़ाया।
गणतंत्र दिवस से पहले पंजाब में अटारी सीमा पर बीटिंग द रिट्रीट समारोह के दौरान बॉर्डर पर देशभक्ति से ओतप्रोत माहौल देखने को मिला। अटारी बॉर्डर पर जवानों का शौर्य देख लोगों का का उत्साह भी बढ़ गया। सैलानियों ने भारत माता की जय और वंदे मातरम, हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए।
रिट्रीट सेरेमनी का गजब क्रेज
BSF अधिकारियों ने बताया कि यूं तो वाघा बॉर्डर (Wagah Border) पर हर शाम होने वाली इस रिट्रीट सेरेमनी को देखने के लिए लोगों में गजब का क्रेज रहता है। लेकिन पिछले साल से परेड में नारी शक्ति को दिखाते हुए महिला BOLDS राइफल टीम को भी शामिल किया गया है। 26 जनवरी और 15 अगस्त जैसे बेहद खास मौकों पर ही परेड में हिस्सा लेती हैं। 18 जवानों की इस टीम में 14 महिला और चार पुरुष जवान शामिल हैं। इन सभी के हाथों में राइफल होती हैं। जिसे यह अलग-अलग तरह से उंगलियों पर नचाते हैं।