Republic Day

Republic Day: 2 दिवसीय राज्य स्तरीय समारोह का हुआ आगाज, CM भजनलाल ने उठाया ड्रोन शो का लुफ्त

राजनीति राजस्थान
Spread the love

Republic Day: उदयपुर में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का हुआ आयोजन, CM भजनलाल रहे मौजूद

Republic Day 2025: राजस्थान के उदयपुर में 76वें गणतंत्र दिवस (Republic Day) के मौके पर 2 दिवसीय राज्य स्तरीय समारोह का आगाज हो गया है। गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर फतहसागर की पाल पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों आयोजन हुआ। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) की उपस्थिति में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आगाज हुआ। इन कार्यक्रमों में राजस्थान के स्कूली बच्चों ने शानदार प्रस्तुतियों दीं। वहीं ड्रोन शो (Drone Show), सैन्य शस्त्र प्रदर्शनी और फूलों की प्रदर्शनी का भी आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम की शुरुआत में राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) और राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े को स्कॉलर्स एरिया विद्यालय के बच्चों ने पुलिस बैण्ड की धुन पर गार्ड ऑफ ऑनर देकर की।
ये भी पढ़ेंः Rajasthan: CM भजनलाल ने किसानों को दी बड़ी राहत, प्रदेश के 5897 गांव घोषित हुए अभावग्रस्त

राज्य स्तरीय समारोह कार्यक्रमों का आगाज ईश वंदना से हुआ। सेंट एंथोनी सीनियर सैकेण्डरी स्कूल सेक्टर – 4 के बच्चों ने ईश वंदना की। इसके बाद केंद्रीय जेल के बंदियों के बैण्ड ग्रुप ने आगे भोर सुहानी… और वसुधैव कुटुम्बकम्, केसरिया बालम पधारो नी मेवाड़ गीतों पर शानदार प्रस्तुति दे कर सबको खुश कर दिया।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

सीएम भजनलाल ने किया ध्वजारोहण

गणतंत्र दिवस (Republic Day) के मौके पर राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने उदयपुर में तिरंगा फहराया।  सीएम भजनलाल शर्मा ने सर्किट हाउस में झंडा फहरा दिया है। 10 साल बाद एक बार फिर उदयपुर में प्रदेश स्तरीय भव्य समारोह का आयोजन हो रहा है। महाराणा भूपाल स्टेडियम में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में राज्यपाल हरिभाऊ किसनराव बागड़े ध्वजारोहण करने वाले हैं. वहीं मार्च पास्ट की सलामी भी लेंगे।

सेंट पॉल सीनियर सैकेण्डरी स्कूल के बच्चों ने मेवाड़ का गौरव-महाराणा प्रताप थीम के साथ योग की विभिन्न मुद्राएं दिखाकर सबको हैरान कर दिया। इस कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण मोतीमगरी से किया गया ड्रोन शो रहा। ड्रोन शो में सैकड़ों रंगबिरंगी लाइट्स के माध्यम से आसमान में कई हैरान कर देने वाले नजारे दिखाए गए। वहीं गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर आयोजित ड्रोन शो में लाइट्स के जरिए देशभक्ति और राष्ट्रीयता के भावों को प्रदर्शित किया गया।

ये भी पढे़ंः Rajasthan: CM भजनलाल ने पार्वती-कालीसिंध-चंबल लिंक परियोजना का बदला नाम, जानिए क्या है नया नाम

ड्रोन शो के जरिए वेलकम उदयपुर, पन्नाधाय का बलिदान, मेवाड़ के आराध्य श्रीएकलिंगनाथ, चित्तौड़गढ़ का विजय स्तम्भ और श्रीनाथजी, वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, देश को एकता के सूत्र में पिरोने वाले सरदार वल्लभभाई पटेल, राइजिंग राजस्थान समिट, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, हर घर खुशहाली एवं तिरंगे के साथ शुभकामनाएं दी गईं।

वहीं नेहरू पार्क से की गई भव्य आतिशबाजी भी लोगों का दिल जीत ली। फतहसागर की पाल पर भारतीय सेना की तरफ से सैन्य हथियारों को प्रदर्शित किया गया। लोगों में ये प्रदर्शनी देख देशभक्ति और जोश भरा। सेना की ओर से प्रदर्शनी में भीष्म टैंक, 130 एमएम आर्टिलरी गन, एके 47 सहित कई हथियार प्रदर्शित किए।