Republic Bharat: अर्नब गोस्वामी के चैनल रिपब्लिक मीडिया नेटवर्क(Republic Media Network) में वेकेंसी निकली है। लेकिन ये क्रिएटिव फील्ड के लिए है। दरअसल रिपब्लिक टीवी को चैनल के लिए प्रोमो डिजायनर की जरुरत है। यह अवसर नोएडा स्थित ऑफिस के लिए है, जहां टीवी ब्रॉडकास्ट के क्षेत्र में अनुभवी प्रोफेशनल्स को टीम में शामिल किया जाएगा।
रिपब्लिक टीवी के अनुसार, प्रमो डिज़ाइनर की भूमिका के लिए मोशन ग्राफिक्स में हैंड्स-ऑन अनुभव अनिवार्य है। उम्मीदवारों को Adobe After Effects (Element 3D सहित), Adobe Illustrator और Adobe Photoshop का अच्छा ज्ञान होना चाहिए। इसके साथ ही Blender, Cinema 4D और Autodesk 3ds Max जैसे 3D सॉफ्टवेयर का अनुभव रखने वाले अभ्यर्थियों को प्राथमिकता दी जाएगी।
इस पद के लिए 3 से 8 वर्षों का टीवी ब्रॉडकास्ट से जुड़ा प्रासंगिक अनुभव मांगा गया है। नेटवर्क का कहना है कि वह देश की सबसे डायनामिक, तेज़ और ऊर्जावान प्रमो डिज़ाइनर टीम को और मजबूत करना चाहता है।
इच्छुक उम्मीदवार अपना CV और वर्क सैंपल chirag.verma@republicworld.com पर भेज सकते हैं।

