Noida-ग्रेटर नोएडा के 3 लाख लोगों के लिए राहत भरी ख़बर आ गई

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR नोएडा
Spread the love

Noida News: नोएडा-ग्रेटर नोएडा के लोगों के लिए राहत भरी खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि रिपेयर (Repair) के काम को लेकर बंद करीब 20 दिन से बंद सेक्टर-18 से 60 के बीच एलिवेटेड रोड (Elevated Road) पर वाहन फिर से रफ्तार भर सकेंगे। एलिवेटेड रोड (Elevated Road) को खोल दिया गया था, लेकिन ट्रैफिक का दबाव कम होने के साथ जानकारी नहीं होने से चालक नीचे से ही सफर कर रहे थे।
सेक्टर-60 से 18 के बीच तीसरे चरण का मरम्मत कार्य शुरू होने के कारण एलिवेटेड रोड (Elevated Road) को बंद कर दिया गया था। एलिवेटेड रोड से होकर हर दिन लगभग तीन लाख से अधिक वाहन गुजरते हैं।

ये भी पढ़ेंः नोएडा-ग्रेटर नोएडा से दिल्ली जाने वाले..पहले ये ज़रूरी ख़बर पढ़ लीजिए

Pic Social Media

यहां हो सकती है परेशानी

इस कारण से पहले दबाव झेल रही एलिवेटेड रोड (Elevated Road) के नीचे वाली सड़क और सेक्टर-52, होशियारपुर होकर सेक्टर-37 की ओर जाने वाली सड़क पर ट्रैफिक की स्थिति खराब हो सकती है। ऐसे में सेक्टर-62/माडल टाउन, एनएच-24, सेक्टर-71, किसान चौक, पर्थला से होकर फेज-3 कोतवाली से एलिवेटेड मार्ग के जरिए सेक्टर-18 की ओर जाने वाले वाहन सेक्टर-60 अंडरपास के ऊपर से लेफ्ट टर्न कर, एमपी-3 मार्ग यानी की होशियारपुर, सिटी सेन्टर, सेक्टर-37/बोटनिकल गार्डन (Botanical Garden) से अपने गंतव्य की तरफ जा सकते हैं।

परेशानी का सामना न करना पड़े इसके लिए वैकल्पिक मार्ग का प्रयोग करें। ट्रैफिक में परेशानी होने पर ट्रैफिक हेल्पलाइन नंबर-9971009001 पर संपर्क कर सकते है। ट्रैफिक डायवर्जन के दौरान इमरजेंसी वाहनों को सकुशल पास कराया जाएगा।

ये भी पढ़ेंः DDA के लक्ज़री फ़्लैट्स की बुकिंग को लेकर अच्छी खबर आ गई

निकाली गई शोभा यात्रा

आपको बता दें कि शोभा यात्रा काशीराम पार्क, आम्रपाली रोड (Amrapali Road) से बोटनिकल गार्डन, सेक्टर 18, अट्टा पीर चौक, रजनीगंधा चौक, हरौला, बांस बल्ली मार्केट, शिवानी फर्नीचर चौक, मेट्रो अस्पताल, सेक्टर 12, 22 चौक, एडोब चौक, समरविला तिराहा, सेक्टर-54 चौकी तिराहा, गिझौड चौक, राम मन्दिर सेक्टर-34 तक के बीच निकाली गई। ट्रैफिक व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी प्रमुख चौराहों पर ट्रैफिक पुलिस तैनात रही।
जिस जगह से यात्रा निकली उस दौरान थोड़ी देर के लिए ट्रैफिक को रोकना पड़ा। इस दौरान डीसीपी ट्रैफिक अनिल यादव मौके पर तैनात यातायात कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते रहे।