Greater Noida

Greater Noida से दिल्ली जाने वालों को राहत..ये 3 सड़कें चौड़ी होंगी

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली दिल्ली NCR नोएडा
Spread the love

Greater Noida से दिल्ली का सफर होगा आसान, नहीं मिलेगा ट्रैफिक जाम

Greater Noida News: नोएडा-ग्रेटर नोएडा से दिल्ली जाने वाले लोगों के लिए राहत भरी खबर है। आपको बता दें कि नोएडा-ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) से दिल्ली (Delhi) जाने पर अब जल्द ही जाम नहीं मिलेगा। इसके लिए नोएडा प्राधिकरण ने दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे (Delhi-Meerut Expressway) से छिजारसी की तरफ मुड़ने वाले तिराहे, सेक्टर-125 एमिटी विश्वविद्यालय और सेक्टर-126 एचसीएल तिराहे की सड़क को चौड़ा कराने जा रहा है। इसके साथ ही इन जगह जाम की समस्या न हो इसके लिए दूसरे काम भी कराए जाएंगे।
ये भी पढ़ेंः Greater Noida West: इस पॉश सोसायटी की लिफ्ट में फंसे बच्चे

Pic Social Media

नोएडा प्राधिकरण (Noida Authority) के अधिकारियों के मुताबिक इन तीनों तिराहों पर अगले 2 महीने में काम शुरू हो जाएगा। इन जगह सड़क चौड़ी करने के साथ ही अतिक्रमण हटाने और दूसरे काम भी किए जाएंगे। अभी इन जगह लोगों को हर दिन जाम का सामना करना पड़ रहा है। लोग भी इन जगह जाम में फंसने की शिकायत लगातार ट्रैफिक पुलिस से करते हैं। जाम की समस्या को देखते हुए नोएडा प्राधिकरण ने इन तिराहों पर जाम में कमी लाने का फैसला लिया है।

फिल्म सिटी मार्ग का चल रहा

इससे पहले डीएनडी पर पुल और लूप को चौड़ा करने का काम हो रहा है। ग्रेटर नोएडा की तरफ आने वाले लूप को चौड़ा किया जा रहा है। इसके साथ ही चिल्ला बॉर्डर से महामाया फ्लाईओवर की तरफ फिल्म सिटी के सामने सड़क चौड़ीकरण का काम हो रहा है। सेक्टर-62 में मॉडल टाउन के पास यातायात व्यवस्था में सुधार होना है।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

पार्किंग से हो रही है समस्या

दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर लाल कुआं की ओर से आकर छिजारसी की ओर मुड़ते समय पड़ने वाले तिराहे पर हर समय जाम लग जाता है। सुबह-शाम तो दूर दोपहर में भी एक से दो किलोमीटर लंबा जाम लग जाता है। बहलोलपुर से छिजारसी की ओर आने वाली सड़क पर रहता है। यहां सड़क कम चौड़ी होने के अलावा सड़क पर पार्किंग भी जाम का कारण है।

ये भी पढ़ेंः Gaur City में चल रहा ये हॉस्पिटल सील..पढ़िए पूरी खबर

होनें हैं ये काम

ऑटो के लिए अलग स्टैंड और लेन बनेगी। तिराहे पर ऑटो खड़े नहीं होंगे।

वाहनों के मोड़ने के लिए कर्व चौड़े होंगे।

सेंट्रल वर्ज बनाएंगे।

सुबह-शाम लगती है लंबी लाइन

आपको बता दें कि सेक्टर-125 एमिटी विश्वविद्यालय (Amity University) तिराहे पर सुबह, दोपहर और शाम को वाहनों की लंबी लाइन देखने को मिलती है। यहां काफी छात्र अपनी कारों से आते हैं। इसके आसपास फिल्म एक्टिंग सिखाने वाले संस्थान और अन्य संस्थागत चीजें भी हैं। ऐसे में यहां अक्सर ही जाम लग जाता है। सड़क पर गाड़ियां खड़े होने से भी जाम लगता है।

Pic Social Media

होने हैं ये बदलाव

तिराहे को एक शेप दिया जाएगा ताकि वाहन आसानी से मुड़ सकें।

फुटपाथ की ऊंचाई कम कराई जाएगी। ट्राइपोड बनाने के अलावा सड़क की मरम्मत भी की जाएगी।

सर्विस लेन बनाकर उसको ठीक किया जाएगा। अभी मुख्य सड़क व सर्विस लेन मिलकर बनी है।

छुट्टी के समय जमावड़ा

सेक्टर-126 एचसीएल तिराहे (Sector-126 HCL Tiraha) पर भी सुबह-शाम लोगों को जाम का झाम सताता है। यहां इस कंपनी में हजारों कर्मचारी काम करते हैं। इसके साथ ही आसपास कई दूसरी बड़ी कंपनियां भी हैं, जिनमें काफी संख्या में लोग काम करते हैं। ऐसे में ऑफिस की छुट्टी के समय यहां लंबा जाम लगता है। इस तिराहे पर अन्य सेक्टरों से आने वाला ट्रैफिक भी आकर मिलता है, जिससे लोगों की परेशानी बढ़ जाती है। यहां मोड़ पर वाहनों को पर्याप्त जगह नहीं मिलने के कारण वाहनों की लाइन लग जाती है।

सुधार के लिए होंगे यह कार्य

ऑटो के लिए अलग स्टैंड बनेगा।

पार्किंग और वेंडिंग जोन शिफ्ट होगा।

सेंट्रल वर्ज बनाने के अलावा सेफ्टी बोर्ड और रिफ्लेक्टर लगाए जाएंगे।

नोएडा सीईओ (Noida CEO) डॉ. लोकेश एम के मुताबिक छिजारसी समेत तीन तिराहों पर ट्रैपिक व्यवस्था बेहतर करने की योजना तैयार की गई है। इन जगह ट्रैफिक का काफी दबाव रहता है। उम्मीद है कि दो महीने में काम शुरू हो जाएगा।