दीपक त्रिपाठी, ख़बरीमीडिया
अगर आप नोएडा या ग्रेटर नोएडा में रहते हैं और आपको हर दिन की तरह आज भी दिल्ली जाना है तो ये ख़बर आपके लिए है। आज बकरीद है। और इसे लेकर नोएडा और ग्रेटर नोएडा में बकरीद को लेकर रू़ट डायवर्जन रहेगा। डीसीपी ट्रैफिक प्रीती यादव ने बताया कि नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने डायवर्जन के लिए एडवाइजरी जारी की है।
बकरीद की नमाज के दौरान जामा मस्जिद और उद्योग मार्ग स्थित सूरजपुर मस्जिद के आसपास की सड़कों पर ट्रैफिक डायवर्जन किया गया है। गोलचक्कर चौक से झुंडपुरा तक यातायात पुलिस की मौजूदगी में यातायात संचालित किया जाएगा। सेक्टर-6 से सेक्टर-8 की ओर जाने वाली सड़क पर यातायात बंद रहेगा। हरौला चौकी से शिवानी फर्नीचर की ओर जाने वाली सड़क पर वाहनों का प्रवेश बंद रहेगा। सेक्टर-6 चौकी से बांस बाली तिराहा तक यातायात बंद रहेगा। जेपी कट से सेक्टर-8 की ओर जाने वाली सड़क पर वाहनों की एंट्री नहीं होगी। जेपी कट से सेक्टर-8 रोड भी वाहनों के लिए बंद रहेगा। जरूरत पड़ने पर सूरजपुर घंटा चौक से सूरजपुर शहर की ओर जाने वाली सड़क पर वाहनों का आवागमन रोका जा सकता है।
इन रास्तों का करें उपयोग
1. गोलचक्कर चौक से झुण्डपुरा चौक की ओर जाने वाले वाहन, गोलचक्कर चौक से रजनीगंधा चौक से स्टेडियम चौक होकर अपने गन्तव्य की ओर जा सकते हैं।
2. नया बांस से शिवानी फर्नीचर चौक की ओर जाने वाले वाहन नया बांस से रजनीगंधा चौक से स्टेडियम चौक होकर अपने गन्तव्य की ओर जा सकते हैं।
3. झुण्डपुरा चौक से गोलचक्कर चौक की ओर जाने वाले वाहन झुण्डपुरा चौक से स्टेडियम चौराहा से रजनीगंधा चौराहा होते हुए जा सकते हैं।
4. शिवानी फर्नीचर चौक से नयाबांस की ओर आने वाले वाहन फर्नीचर चौक से स्टेडियम चौराहा होते हुए रजनीगंधा चौराहा से जा सकते हैं।