Greater Noida वेस्ट के गौड़ सिटी मॉल से आँखें खोल देने वाली खबर पढ़िए

Trending ग्रेटर नोएडा- वेस्ट नोएडा
Spread the love

Noida News: ग्रेटर नोएडा वेस्ट के गौड़ सिटी मॉल से आँखें खोल देने वाली खबर सामने आ रही है। ग्रेनो वेस्ट के गौड़ सिटी सेंटर मॉल (Gaur City Center Mall) में स्वच्छ भारत के नाम से दफ्तर खोलकर मॉल और सोसाइटियों (Societies) में सफाई का ठेका दिलाने के नाम पर ठगी की गई। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः ब्रांडेड चाय के शौकीन सावधान!, ग्रेटर नोएडा में चाय के काले कारोबार का खुलासा

Pic Social Media

ग्रेटर नोएडा वेस्ट के ग्रेनो वेस्ट के गौड़ सिटी सेंटर मॉल (Gaur City Center Mall) में स्वच्छ भारत के नाम से दफ्तर खोलकर मॉल और सोसाइटियों (Malls and Societies) में सफाई का ठेका दिलाने के नाम पर ठगी की गई। आरोपियों ने 2 दोस्तों से 18 लाख रुपये की ठगी कर लिए है। रुपये मांगने पर दफ्तर बंद कर फरार हो गए।

आरोपियों ने सफाई का ठेका दिलाने का किया था वादा

अवनीश शर्मा ने बताया कि शरीफ ने गौड़ सिटी सेंटर मॉल में स्वच्छ भारत (Swachh Bharat) के नाम से दफ्तर खोला था। राकेश झा, रत्नाकर और विजय खुद को उसका साझेदार बताते थे। आरोपियों ने अवनीश और उनके दोस्त संजय यादव को मॉल व सोसाइटियों में सफाई का ठेका (Cleaning Contract) दिलाने का वादा भी दिया था।

2 दोस्तों से 18 लाख रुपये हड़प लिए

आरोपियों ने अवनीश शर्मा से 11 लाख रुपये और उनके दोस्त संजय यादव से 7 लाख रुपये ठेके के नाम पर ले लिए। कई दिन तक आरोपियों ने दोनों दोस्तों को रुपये नहीं लौटाए और टरकाते रहे। इसके बाद आरोपी दफ्तर बंद कर फरार हो गए। इस पर पीड़ितों ने बिसरख कोतवाली में शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की। बिसरख पुलिस ने सभी आरोपियों पर केस दर्ज कर जांच शुरू की है।

गौतमबुद्ध नगर और गाजियाबाद में कई से की ठगी

अवनीश का कहना है कि जब वह आरोपियों (Accused) के दफ्तर में रुपये मांगने जाते थे तो गौतमबुद्ध नगर के अलावा गाजियाबाद के भी कई लोग उनसे रुपये मांगने आते थे। आरोपियों ने बड़ी संख्या में लोगों से ठगी की है। कुछ लोगों ने इस मामले में गाजियाबाद पुलिस से भी शिकायत की है।

बिसरख कोतवाली पुलिस (Police) का कहना है कि हैबतपुर निवासी अवनीश शर्मा की शिकायत पर मैनेजिंग डायरेक्टर मूलरूप से पश्चिमी बंगाल निवासी शहर्फुर उर्फ शरीफ समेत राकेश झा, रत्नाकर, विजय व अन्य पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।