Sim Card पर बड़ी और आपके लिए ज़रूरी ख़बर पढ़ लीजिए

Trending बिजनेस
Spread the love

Sim Card पर बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, अब TRAI ने नियम पर फेर बदल किए हैं और इस दिन से ये देशभर में लागू कर दिया जाएगा। आखिरकार TRAI ने क्या क्या फेर बदल किए हैं, जानने के लिए खबर को डिटेल में जरूर पढ़ें।

Sim Card को लेकर ये है नया नियम

Sim Card को लेकर नए नियम जारी कर दिए गए हैं। इन नियमों की जानकारी खुद ब खुद टेलीकॉम रेगुलेटर अथॉरिटी ऑफ इंडिया ( TRAI) की तरफ से 15 मार्च को दी गई थी। अब ये नियम 1 जुलाई से पूरे देशभर में लागू कर दिए जाएंगे।

सिम स्वैपिंग पर सख्ती

टेलीकॉम रेगुलेटर अथॉरिटी ऑफ इंडिया ( TRAI) के मुताबिक, नए नियमों में बदलाव करने से साइबर फ्रॉड ( Cyber Fraud) ओर ऑनलाइन ठगी आदि पर आसानी से लगाम लगाया जा सकेगा। ये आम नागरिकों की सेफ्टी के लिए तैयार किए जा रहे हैं।

तो क्या है नियम

TRAI ने X प्लेटफार्म पर पोस्ट करके ये जानकारी पेश की है कि मोबाइल यूजर्स सिम स्वैप कराते हैं, तो वे उसके बाद अपने मोबाइल नंबर को पोर्ट नहीं कर सकेंगे। ये समय सीमा 7 दिन तक की होगी।

समझिए कि क्या होता है सिम स्वैप

दरअसल, सिम खोने या फिर टूट जाने के बाद यूजर्स को नया सिम कार्ड इश्यू कराना पड़ता है। इसके बाद वे अपने में उस नंबर को चला सकते हैं और OTP, मैसेज और कॉल आदि एक्सेस कर सकते हैं।

साइबर ठग पर रोक

साइबर ठग को लेकर अक्सर ऐसे ऐसे केस सामने आते हैं, जहां पर साइबर क्रिमिनल्स सिम स्वैप करके आम नागरिकों को लाखों रुपयों का चूना लगा देते हैं। सिम के स्वैपिंग से एक व्यक्ति के फोन पर आने वाले कॉल और मैसेज दूसरे फोन पर आने लगते हैं।

स्कैमर ऐसे लगाते हैं चूना

सिम स्वैपिंग के केस में स्कैमर बड़े ही आसानी से सीधे साधे लोगों को लाखों रुपए का चूना लगाते हैं। जब तक वे सिम स्वैपिंग को समझते हैं, तब तक वे ठगी का शिकार हो चुके होते हैं।

यूजर्स को भनक तक नहीं लगती

जब भी सिम स्वैप होता है तो कुछ दिनों तक तो यूजर्स को भनक तक नहीं लगती। क्योंकि उनके मोबाइल से सारे नेटवर्क चले जाते हैं। इसके लिए उन्हें कुछ समय का इंतजार भी करना पड़ता है।

अब TRAI ने किया 9 वा संशोधन

TRAI ने टेलीकॉम मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी ( नौवें संशोधन) रेगुलेशन 2024 को जारी किया है। इसके बाद मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी को लेकर ये नियम जारी किया है।