Chirag Paswan Mother’s story: लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) में बिहार की 5 सीटों पर शानदार जीत दर्ज कर चिराग पासवान (Chirag Paswan) और उनकी पार्टी ने शानदार प्रदर्शन किया है। एनडीए के सहयोगी दल के रूप में उनका स्ट्राइक रेट 100 का रहा। बिहार (Bihar) की पांच लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ा और सभी पर चिराग की पार्टी ने जीत हासिल की। लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के नेता चिराग ने इस जीत का श्रेय अपनी मां रीना पासवान (Reena Paswan) को दिया है। आपको बता दें कि रीना पासवान दिवंगत रामविलास पासवान की दूसरी पत्नी हैं।
ये भी पढ़ेंः मोदी सरकार के मंत्रियों की पूरी लिस्ट..देखिए किसे मिला कौन-सा मंत्रालय?
बता दें कि रामविलास पासवान (Ram Vilas Paswan) की पहली शादी 14 साल की उम्र में ग्रामीण पृष्ठभूमि से ताल्लुक रखने वाली राजकुमारी देवी से हुई थी। हालांकि बाद में उन्होंने राजकुमारी देवी से तलाक ले लिया। पासवान ने जब अपनी पहली पत्नी को तलाक दिया तो इस पर खूब बवाल हुआ था। काफी विवाद भी हुआ। इसके बाद पासवान ने साल 1983 में रीना से दूसरी शादी की।
प्रदीप श्रीवास्तव अपनी किताब में लिखते हैं कि रीना श्रीवास्तव का असली नाम अविनाश कौर है। पासवान जब पहली बार चुनाव जीत कर दिल्ली पहुंचे तो वाणिज्य मंत्रालय में तैनात गुरु बचन सिंह से उनकी गहरी दोस्ती हो गई। रीना, गुरु बचन सिंह की ही बेटी हैं। पहले उनका नाम अविनाश कौर था और वह एयर होस्टेस की नौकरी करती थीं। पासवान से शादी करने के बाद उन्होंने अपना नाम बदल कर रीना कर लिया।
रीना पासवान का मायका दिल्ली में ही है, इसके बाद शादी के बाद वह कभी मायके में रात नहीं रुकीं हैं। प्रदीप श्रीवास्तव आगे लिखते हैं कि पासवान के रहते रीना ने कभी अपने मायके में रात नहीं रुकीं। अगर कभी रीना अपने मायके गईं तो शाम को वापस आजाती थीं, क्योंकि वही पासवान की दवाई से लेकर तमाम चीजों का ख्याल रखती थीं।
ये भी पढ़ेंः सिख गुरूओं के नक्शे-कदमों पर चल कर राज्य की सेवा करना हमारा धर्म: CM मान
रामविलास पासवान को पहली पत्नी से दो बेटियां हैं। जबकि दूसरी पत्नी रीना पासवान से एक बेटा चिराग पासवान और एक बेटी है। चिराग ने फिल्मों में भी अपनी किस्मत आजमाई। साल 2011 में आई फिल्म ‘मिले ना मिले हम’ में काम भी किया। लेकिन अब चिराग फुल टाइम राजनीति में आ गए हैं।