किरण जोशी, ज्योतिषाचार्य, उज्जैन, MP
हिंदू धर्म में हर साल फाल्गुन माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को महाशिवरात्रि मनाई जाती है। इसदिन देवों के देव महादेव की पूजा-आराधना का बड़ा महत्व है। पंचांग के अनुसार, इस साल 8 मार्च को बेहद शुभ संयोग में महाशिवरात्रि मनाई जाएगी। इस दिन सर्वार्थ सिद्धि योग, शिव योग, सिद्धि योग और धनिष्ठा नक्षत्र का अद्भुत संयोग बन रहा है। जिसके शुभ प्रभाव से 8 मार्च से कुछ राशियों की सोई हुई किस्मत चमक उठेगी और भोलेनाथ की कृपा से जीवन की सभी परेशानियां दूर होंगी।
आज आपका राशिफल कैसा होगा। किस राशि के जातकों को आज के दिन खास सावधानी बरतनी होगी और किस राशि के लिए दिन बेहद खास होगा। महाकाल नगरी उज्जैन की ज्योतिषाचार्य किरण जोशी से जानिए राशि के अनुसार आज आपका दिन कैसा रहेगा और किन उपायों से इसे आप बेहतर कर सकते हैं।
ये भी पढ़ेः Holashtak 2024 Vastu Niyam: इस दिन से प्रारंभ हो रहे हैं होलाष्टक, भूलकर भी न करें ये कार्य
मेष राशि (Aries) मेष राशि के लोगों के लिए आज का दिन अनुकूलता से भरा होगा और आपके भाग्य में वृद्धि होगी। आपको कार्यक्षेत्र में कुछ नए अधिकार सौंपे जा सकते हैं और आज आपको अधिक मेहनत से काम करना पड़ सकता है। रचनात्मक कार्यों में आपकी रुचि बढ़ेगी और आपको मान सम्मान की प्राप्ति होगी। आज आपके घर में किसी के विवाह की बात पक्की हो सकती है। भाग दौड़ ज्यादा रहेगी। बेवजह किसी से बात भी बात हो सकता है। प्रयास अधिक करना पड़ेगा तभी कार्य होगा। शत्रु आपको हानि पहुंचा सकते हैं। दिन को शुभ बनाने के लिए शिवजी को बिल्वपत्र पत्र अर्पित करें।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
वृष राशि (Tauras) आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है। आपको अपने कामों को लेकर सावधान रहना होगा, नहीं तो विरोधी कामों में रोड़ा अटका सकते हैं और बिजनेस में आप कुछ नई योजनाओं को शामिल कर सकते हैं, जिससे आपकी आय में भी वृद्धि होगी। पार्टनरशिप में कोई काम करना आपको नुकसान देगा। पिताजी को कोई आंखों से संबंधित समस्या हो सकती है, जिसमें आप ढील ना दें। कार्यक्षेत्र में बॉस आपके कामों में वृद्धि कर सकते हैं, जिससे कारण आपके ऊपर तनाव बना रहेगा।
मिथुन राशि (Gemini) मिथुन राशि के लोगों के लिए आज का दिन लाभपूर्ण होगा और आपके सम्मान में वृद्धि होगी। आपको ऑफिस के हर कार्य में सम्मान और प्रतिष्ठा प्राप्त होगी। आपके कारोबार से जुड़े सभी योजनाएं पूर्ण होंगी और धन लाभ होगा। व्यापार के भागीदारों तथा पत्नी पक्ष से भी पूर्ण सहयोग मिलेगा। आज आप कोई पुराना उधार चुका पाएंगे।
कर्क राशि (Cancer) आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। आपको वाहनों के प्रयोग से सावधान रहने की आवश्यकता है और आप यदि किसी काम को लेकर परेशान चल रहे थे, तो उसमें आप अपने भाइयों से मदद ले सकते हैं। अविवाहित जातकों के जीवन में किसी नए मेहमान की दस्तक हो सकती है। ससुराल पक्ष से आपको मान सम्मान मिलता दिख रहा है। राजनीति में हाथ आजमा रहे लोगों को सावधान रहने की आवश्यकता है, नहीं तो उनके साथ कोई धोखा हो सकता है।
सिंह राशि (Leo) सिंह राशि के लोगों को सम्मान प्राप्त होगा और आपकी कारोबार से जुड़ी योजनाएं पूर्ण होंगी। आज आपको लाभ होगा और कारोबार में मनचाही सफलता प्राप्त होगी। आपको आत्म संतोष होगा। कभी कभार दूसरों की बात सुनने में कोई परेशानी नहीं है। दुकान और कार्यालय में भी टीमवर्क के जरिए आपको सफलता प्राप्त होगी और आपके कार्य पूर्ण होंगे।
कन्या राशि (Virgo) आज का दिन आपके लिए उलझनों भरा रहने वाला है। आपको समझ नहीं आएगा कि किस काम को पहले करुं और किसे बाद में। आप अपने से ज्यादा औरों के कामों पर ध्यान लगाएंगे, जिससे आपके काम लटक सकते हैं। पारिवारिक समस्याएं सिर चढ़कर बोलेंगी, जिन्हें आप दूर करने की पूरी कोशिश करें। आप किसी से धन उधार ना लें, नहीं तो बाद में आपको उसे उतारने में समस्या हो सकती है। अविवाहित जातकों के जीवन में किसी नए व्यक्ति की दस्तक हो सकती है।
तुला राशि (Libra) तुला राशि के लोगों के लिए आज का दिन अनूकूल है और आज लोगों के साथ आपका मेलजोल बढ़ेगा। आपके धन में वृद्धि होगी और भाग्य साथ देगा। नए कार्य में वैधानिक और तकनीकी पहलुओं पर गंभीरतापूर्वक विचार करने के उपरान्त ही कुछ निर्णय लें। घर के पुराने लटके हुए कार्य आज पूर्ण होंगे और आपको कारोबार में सफलता प्राप्त होगी।
मकर राशि (Capricorn) आज का दिन आपके लिए भागदौड़ से भरा रहने वाला है। आपको अपने कामों को लेकर भागदौड़ अधिक करनी होगी, तभी वह पूरे होंगे। आपको किसी घर मकान आदि की खरीदारी करना अच्छा रहेगा, लेकिन यदि आप किसी से धन उधार ले, तो उसे समय रहते निपटाए, नहीं तो उससे आपके आपसी रिश्ते खराब हो सकते हैं। विद्यार्थियों के उच्च शिक्षा के मार्ग प्रशस्थ होंगे। आपको किसी अजनबी पर भरोसा करना नुकसान देगा। आप अपने घर को रिनोवेट करने पर भी पूरा ध्यान देंगे, जिस पर आप अच्छा खासा धन भी खर्च करेंगे।
वृश्चिक राशि (Scorpio) वृश्चिक राशि के लोगों के लिए आज का दिन खुशियों से भरा रहेगा। बिजनस के मामले में आपको अचानक से कहीं बाहर जाना पड़ सकता है। दिन के दूसरे भाग में महिला मित्रों के साथ समय व्यतीत होगा। मामला कार्यक्षेत्र का हो या आप अपने सभी उत्तरदायित्वों को सफलतापूर्वक निभा लेंगे। आपके धन में वृद्धि होगी और आपका भाग्य साथ देगा।
ये भी पढ़ेः महाशिवरात्रि पर बनेंगे कई दुर्लभ संयोग, इन राशियों का चमकेगा भाग्य
धनु राशि (Sagittarius) आज का दिन आपके लिए अक्समात लाभ दिलाने वाला रहेगा, क्योंकि आपका लंबे समय से रुका हुआ काम पूरा हो सकता है। आप परिवार में किसी सदस्य से कोई वादा या वचन ना भरे, नहीं तो बाद में आपको उसे पूरा करने में समस्या आ सकती है। अविवाहित जातकों के लिए उत्तम विवाह के प्रस्ताव आ सकते हैं। माताजी आपसे किसी बात को लेकर नाराज हो सकती हैं। आप अपनी चतुर बुद्धि से शत्रुओं को आसानी से मात देने में कामयाब रहेंगे।
कुंभ राशि (Aquarius) कुंभ राशि के लोगों के लिए आज का दिन आर्थिक मामलों मं सफलताकारक है, सक्रिय राजनीति में भाग लेने का योग बन रहा है। प्रतिस्पर्धा में प्रतिद्वन्दी आपसे पीछे रह जाएंगे। दिन का बाद का हिस्सा आनंद में बीतेगा। पुण्य कार्यों पर भी व्यय हो सकता है। आपके धन में वृद्धि होगी और कोई काफी समय से रुका कार्य पूर्ण होगा।
मीन राशि (Pisces) आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। आपको घूमने फिरने के दौरान कोई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होगी और आपके घर किसी सदस्य के विवाह प्रस्ताव पर मोहर लगने से माहौल खुशनुमा रहेगा। संतान की संगति की तरफ आप विशेष ध्यान दें, नहीं तो वह किसी गलत काम की ओर अग्रसर हो सकती है। आपको अपने माता-पिता की सेवा के लिए भी कुछ समय निकालना होगा। आप अपने धन का कुछ हिस्सा दान पुण्य के कार्य में लगाएंगे और यदि किसी जरूरतमंद की मदद करने का मौका मिले, तो अवश्य करें।
Note: ( कुंडली मिलान और ज्योतिष संबंधी जानकारी के लिए आप ज्योतिषाचार्य किरण जोशी से 8878384807 नंबर पर संपर्क कर सकते हैं। संपर्क समय सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक)