किरण जोशी, ज्योतिषाचार्य, उज्जैन, MP
आज आपका राशिफल कैसा होगा। किस राशि के जातकों को आज के दिन खास सावधानी बरतनी होगी और किस राशि के लिए दिन बेहद खास होगा। महाकाल नगरी उज्जैन की ज्योतिषाचार्य किरण जोशी से जानिए राशि के अनुसार आज आपका दिन कैसा रहेगा और किन उपायों से इसे आप बेहतर कर सकते हैं।
ये भी पढ़ेंः Jyotish: असली समझकर कहीं नकली रत्न तो नहीं किया धारण, ऐसे करें पहचान
मेष राशि(Aries) मेष राशि वालों को आज पिता के आशीर्वाद से शुरू किए गए कार्यों में सफलता और लाभ मिलेगा। भाई-बहनों के साथ अच्छा समय बीतेगा और उनकी ओर से सुखद समाचार भी मिलेंगे। जोखिम भरे निवेशों में भाग्य आपका साथ देगा और आय के साधनों में वृद्धि होगी। उच्च सम्मानित लोगों से संपर्क बनेंगे, जिसका लाभ भविष्य में मिलेगा। विदेश संबंधी कार्यों में प्रगति होगी। नए व्यापार या व्यवसाय के विस्तार के लिए निवेश बहुत शुभ रहेगा। मनोकामना पूर्ति में देरी होने पर घर के सदस्य नाराज होंगे, लेकिन उसके पूरा होने पर उत्साहित भी रहेंगे। कार्य में सफलता प्राप्त होगी।
वृष राशि (Tauras) आज का दिन आपके लिए अनुकूल रहने वाला है। आप किसी धार्मिक और सामाजिक कार्यक्रम से जुडकर अच्छा नाम कमाएंगे, लेकिन कार्यक्षेत्र में आपको अपनी आंख व कान खुले रखकर कार्य करना होगा। संतान के विवाह में यदि कोई समस्या आ रही थी, तो आज आपके किसी मित्र की मदद से दूर होगी। आपको व्यापार में अच्छा लाभ मिलने से आपकी प्रसन्नता का ठिकाना नहीं रहेगा और आप परिवार में छोटे बच्चों के लिए खानपान की वस्तुएं लेकर आ सकते हैं। आप किसी भी काम में जल्दबाजी ना दिखाएं, नहीं तो वह गलत हो सकता है।
मिथुन राशि (Gemini) मिथुन राशि वालों की आज भाई के साथ किसी बात पर कुछ अनबन हो सकती है। आज आप अपने लिए कुछ खरीदारी भी कर सकते हैं, जैसे नया मोबाइल, नए कपड़े आदि। आज संतान को अच्छा काम करते देख मन में प्रसन्नता रहेगी। माता पिता के साथ आस-पास के धार्मिक स्थलों की तीर्थ यात्रा पर जाने से मन को शांति मिलेगी। व्यापार में यदि कोई डील लंबे समय से अटकी हुई थी तो आज वह फाइनल हो सकती है। ससुराल पक्ष से संबंध मजबूत होंगे। आज शाम का समय आप अपने परिवार के छोटे बच्चों के साथ मौज-मस्ती में बिताएंगे।
कर्क राशि(Cancer) कर्क राशि वाले अगर व्यवसाय साझेदारी में चल रहा हैं तो आज उसमें उत्तम लाभ मिलेगा, जिससे आपका दिन आनंद में बीतेगा, लेकिन आज स्वास्थ्य कुछ नरम रह सकता है, जिससे आपका मन नहीं लगेगा। काम करना पसंद है। लव लाइफ में नयापन और मधुरता आएगी। छात्रों को शिक्षा के क्षेत्र में कुछ बाधाओं का सामना करना पड़ सकता है। परिवार में यदि कोई तनाव चल रहा था तो आज उससे राहत मिलेगी। आज आपको कारोबार के लिए पिता की सलाह की जरूरत पड़ सकती है। शाम के समय आपके पराक्रम में वृद्धि होगी।
सिंह राशि (Leo) आज का दिन आपके लिए एक के बाद एक खुशखबरी लेकर आने वाला है। संतान के विवाह में आ रही बाधा को लेकर आप वरिष्ठ सदस्यों से बातचीत कर सकते हैं, लेकिन आपको किसी बाहरी व्यक्ति से घर परिवार में चल रही अनबन को शेयर नहीं करना है। माता-पिता से आपकी किसी बात को लेकर कहासुनी हो सकती है, जिससे उनका मन भी परेशान रहेगा। बिजनेस के कामों को लेकर आप किसी यात्रा पर जा सकते हैं, जिसमें आपको वाहन बहुत ही सावधानी से चलाना होगा।
कन्या राशि (Virgo) कन्या राशि वालों के धन में आज वृद्धि होगी और आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। ससुराल पक्ष के किसी व्यक्ति ने आपसे पैसा उधार लिया है तो वह भी आज आपको वापस मिल सकता है। छात्रों को भविष्य की रणनीतियों पर काम करने का अवसर मिलेगा। यदि संतान के विवाह में कोई समस्या आ रही थी तो वह भी आज समाप्त हो जाएगी। आज आप अपने भाई की मदद के लिए आगे आएंगे और आपको अपने माता-पिता का आशीर्वाद मिलेगा, उनकी सेवा करने का अवसर भी मिलेगा।
तुला राशि (Libra) आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है। आपके कार्यक्षेत्र में किसी पुरानी गलती से पर्दा उठ सकता है। सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत लोग आज अपने कामों में ध्यान लगाएं। नौकरी में कार्यरत लोगों को अपने अधिकारियों से किसी बात को लेकर डांट खानी पड़ सकती है। परिवार में किसी सदस्य के विवाह को लेकर आप कोई बड़ा फैसला ना लें। यदि आप किसी नए निवेश की तैयारी कर रहे हैं, तो उसके लिए आज का दिन अच्छा रहेगा।
वृश्चिक राशि (Scorpio) आज का दिन आपके लिए उत्तम रूप से फलदायक रहने वाला है। आज आपको एक के बाद एक खुशखबरी सुनने को मिलती रहेगी, जिससे आपका मन भी प्रसन्न रहेगा। यदि आपने पहले किसी को धन उधार दिया था, तो वह भी आपको वापस मिल सकता है। सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे लोगों को आज कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। आपको व्यापार में कुछ लटकी हुई डीलों को समय रहते पूरा करना होगा, लेकिन आपको परिवार के सदस्यों के साथ किसी मांगलिक उत्सव में सम्मिलित होने का मौका मिलेगा।
मकर राशि (Capricorn) आज का दिन आपके लिए तरक्की दिलाने वाला रहेगा और आपको किसी संपत्ति का सौदा करते समय बहुत ही सूझ बूझ दिखानी होगी। यदि आपका कोई लेनदेन से संबंधित मामला आपको लंबे समय से घेरे हुए थी, उसमें आपको जीत अवश्य मिलेगी। माता पिता से आपको अपने मन की बात को कहने का मौका मिलेगा, लेकिन आप किसी पर आंख मूंदकर भरोसा ना करें, नहीं तो वह आपके भरोसे को तोड़ सकता है। कार्यक्षेत्र में आपके दिए गए सुझावों का स्वागत होगा, जिससे आपको खुशी होगी।
धनु राशि (Sagittarius) आज का दिन आपके लिए व्यस्तता भरा रहने वाला है। आपको व्यस्तता अधिक रहने के कारण आप अपने कुछ कामों की सुध बुध नहीं लेंगे, जिससे आपको बाद में समस्या हो सकती है। पिताजी को यदि कोई पैरों में दर्द की समस्या परेशान कर रही है, तो उसके लिए आपको डॉक्टर से परामर्श लेना होगा। आपका कोई काम यदि आप माता-पिता से पूछ कर करेंगे, तो वह आपके लिए बेहतर रहेगा। आपके लिए उन्नति के नए-नए मार्ग खुलेंगे, लेकिन किसी सरकारी योजना में धन लगाना आपके लिए बेहतर रहेगा।
कुंभ राशि (Aquarius) आज का दिन आपके लिए एक के बाद एक खुशखबरी लेकर आने वाला है। सरकारी नौकरी में कार्यरत लोगों को ट्रांसफर मिलने के कारण आपको एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाना पड़ सकता है। जीवनसाथी को आप कहीं डिनर डेट पर लेकर जा सकते हैं। यदि आपने अपने किसी मित्र से कोई वादा किया था, तो वह आज उसे पूरा भी अवश्य करेंगे। आपको आज अपने कामों में ढील बरतने से बचना होगा, नहीं तो आपका धन कही फंस सकता है। आपको किसी लेनदेन से संबंधित मामले को समय रहते निपटाना होगा, नहीं तो उसमें समस्या हो सकती है।
मीन राशि(Pisces) आज का दिन आपके लिए तनावग्रस्त रहने वाला है। आज आपको समझ नहीं आएगा कि किस काम को पहले करुं और किसे बाद में, जिसके कारण आप कुछ कामों को कल पर भी छोड़ सकते हैं। जीवनसाथी के करियर को लेकर आपको तनाव बना रहेगा। कार्यक्षेत्र में भी आज आपसे कोई गलती हो सकती है। आपके निर्णय लेने की क्षमता का आपको पूरा लाभ मिलेगा। आपको मित्रों का पूरा साथ मिलेगा। आपको घूमने फिरने के दौरान कोई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हो सकती है।
Disclaimer- इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना को महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की रहेगी।
Note: ( कुंडली मिलान और ज्योतिष संबंधी जानकारी के लिए आप ज्योतिषाचार्य किरण जोशी से 8878384807 नंबर पर संपर्क कर सकते हैं। संपर्क समय सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक)