किरण जोशी, ज्योतिषाचार्य, उज्जैन,MP
5 नवंबर….आज का दिन कैसा रहेगा..सप्ताह की शुरुआत कैसी रहेगी.. और किन उपायों से इसे आप बेहतर कर सकते हैं। जानिए उज्जैन की ज्योतिषाचार्य किरण जोशी से..
ये भी पढ़ेंः Vastu Tips: घर में भूलकर भी ना रखें ये फूल..नहीं गृहस्थी जाएगी उजड़!
ये भी पढ़ेंः Vastu Tips: पैसे वाला पेड़ देख लीजिए..घर में लगाने से बीमारी भी दूर होगी
मेष राशि((Aries)- आज का दिन आपके लिए उत्तम रूप से फलदायक रहने वाला है। आपका कोई बड़ा लक्ष्य पूरा हो सकता है, जिससे आपको खुशी होगी और आपको लोगों के नजरिए को समझना होगा। सामाजिक विषयों के प्रति आपकी रुचि जागृत हो सकती है। आपकी वाणी की सौम्यता आपको मान सम्मान दिलवाएगी। ससुराल पक्ष का कोई व्यक्ति आपसे मेल मुलाकात करने आ सकता है। आप कुछ महत्वपूर्ण चर्चाओं में सम्मिलित होंगे। प्रेम सहयोग की भावना आपके अंदर बनी रहेगी।
वृष राशि (Tauras)– वृषभ राशि के लोगों को आज काफी ज्यादा मेहनत करनी पड़ सकती है। हालांकि, आज आपको कठिन परिश्रम के बाद व्यापार अच्छा चलेगा। साथ ही आज जीवनसाथी के व्यवहार में अनुकूलता रहेगी। आपको धनार्जन के अवसरों में वृद्धि होगी। साथ ही साथ एक से अधिक प्रेम संबंध स्थापित हो सकते हैं। स्थायी संपत्ति की प्राप्ति के भी योग हैं।
मिथुन(Gemini) इस राशि के नौकरी करने वाले लोगों की बात करें तो बॉस पिछले कार्यों के रिजल्ट को देखते हुए आपको नए कामों की जिम्मेदारी सौंप सकते हैं. ग्रहों की स्थिति वित्तीय सहायता के रूप में व्यापारी वर्ग के लिए कई द्वार खोल सकती है, यदि आप लोन के लिए अप्लाई करेंगे तो संभावना है कि आपको लोन मिल जाएगा. पुरानी समस्याओं का युवाओं के जीवन में अब अंत होगा जिसके चलते वह आज से एक नई शुरुआत कर सकेंगे।
कर्क राशि(Cancer) कर्क राशि के लोग कार्य के प्रति सजगता दिखाएं तो वहीं दूसरी ओर ऑफिस में गॉसिप करने वाले लोगों से भी दूर रहें. व्यापारी वर्ग को ग्राहकों को लुभाने के लिए नये-नये तरीके अपनाने चाहिए, जो भविष्य में व्यापार को भी बढ़ाने में सहायक होंगे. समाज सेवा से जुड़े हुए युवा वर्ग पेड़ संरक्षण के लिए आज कोई महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए नजर आएंगे.
सिंह राशि (Leo) सिंह राशि के लोगों को इस सप्ताह सभी मामलों में सफलता प्राप्त होगी. काम के सिलसिले में किसी यात्रा पर जाना पड़ सकता है. विदेश यात्रा के भी योग बनेंगे. नौकरी में अच्छा प्रदर्शन करेंगे. इस सप्ताह किसी पुरानी बीमारी से उबरने का मौका मिलेगा. आपके सार अधूरे काम पूरे होंगे. कारोबार की दृष्टि से यह सप्ताह शुभ रहेगा.
कन्या राशि((Virgo) कन्या राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह मिलाजुला रहने वाला है। इस सप्ताह आपके करियर-कारोबार की गाड़ी कभी तेजी से भागती हुई तो कभी थोड़ा रुक-रुक कर चलती हुई नजर आएगी। हालांकि उतार-चढ़ाव भरे जीवन में भी आपको कोई खास नुकसान नहीं होगा। कन्या राशि के जातकों को इस सप्ताह कोई भी काम सोच-समझकर और समय पर करने का प्रयास करना चाहिए। इस सप्ताह आपको अपनी ऊर्जा और धन दोनों का प्रबंधन करके चलना होगा अन्यथा आपको बेवजह की परेशानी झेलनी पड़ सकती है।
तुला राशि (Libra) – इस राशि के लोगों को नौकरी या कारोबार के संबंध में यदि कोई सुझाव मिले तो उसे पर गौर करें. जो लोग नौकरी और व्यापार दोनों एक साथ संभाल रहे हैं उन्हें आज के दिन कई मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है. विद्यार्थी वर्ग की बात करें तो उन्हें टीचर के बताए गए मार्गदर्शन पर चलना चाहिए नहीं तो परीक्षा के दिनों में परेशान होना पड़ सकता है. यदि आप घर के छोटे सदस्य हैं तो बड़ों की वार्तालाप में हस्तक्षेप करने से बचें अन्यथा आपको डांट पड़ सकती है. सेहत को देखते हुए हृदय रोगियों को अनावश्यक चिंता और क्रोध की स्थिति से बचना चाहिए.
वृश्चिक राशि (Scorpio) आज के दिन आपको किसी जोखिम को उठाने से बचना होगा और परिजनों की सलाह से आप आगे बढ़ेंगे। सामंजस्यता से काम लें, तो आपके लिए बेहतर रहेगा। यदि आपके बिजनेस में कोई काम अपने किसी साथी के ऊपर डाला, तो उसमें कोई समस्या खड़ी हो सकती हैं। परिवार में किसी शुभ व मांगलिक कार्यक्रम का आयोजन होने से परिजनों का आना जाना लगा रहेगा। आपको अक्समात धन लाभ मिलने से आपकी प्रसन्नता का ठिकाना नहीं रहेगा। विद्यार्थियों को अपनी पढ़ाई लिखाई में आ रही समस्याओं के लिए अपने सहयोगियों से बातचीत करनी होगी।
धनु राशि (Sagittarius) धनु राशि वाले इस सप्ताह बचत पर पूरा जोर देंगे जिसकी वजह से इनकी आर्थिक स्थिति में काफी सुधार आएगा. आपकी मेहनत रंग लाएगी. इस सप्ताह आपका सारा ध्यान खुद को आर्थिक रूप से मजबूत करने पर होगा. करियर में आप एक नई शुरुआत कर सकते हैं. नई नौकरी का भी ऑफर मिल सकता है.
मकर राशि (Capricorn) मकर राशि के जातकों के लिए दिन शुभ एवं मनचाही सफलता देने वाला रहने वाला है। सप्ताह की शुरुआत में नौकरीपेशा लोगों की आय के अतिरिक्त स्रोत बनेंगे। किसी योजना में फंसा धन निकल आने पर आप राहत की सांस लेंगे। भूमि-भवन के विवाद आपसी सुलह-समझौते से दूर होंगे। सप्ताह के मध्य में अचानक से कहीं पिकनिक-पार्टी का प्रोग्राम बन सकता है। इस दौरान युवाओं का अधिकांश समय मौज-मस्ती करते हुए बीतेगा। व्यवसाय से जुड़े लोगों को कारोबार में अनुकूलता बनी रहेगी। कारोबार को विस्तार देने की योजनाएं साकार रूप लेती हुई नजर आएंगी। बाजार में आपकी सााख बढ़ेगी। आप व्यवसाय में लाभ के अवसरों को भुना पाने में पूरी तरह से कामयाब रहेंगे।
कुंभ((Aquarius) कुंभ राशि के लोगों को आज स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। आज आपकी सेहत में काफी उतार चढ़ाव देखने को मिलेगा। इसलिए आज खानपान का ख्याल रखें और बाहर के खाने से हो सके को बिल्कुल परहेज न करें।
मीन(Pisces) आज का दिन आप किसी काम को जल्दबाजी में करने से बचें, नहीं तो समस्या हो सकती है। आपको अपने निजी कामों में सफलता मिलेगी, लेकिन उन्हें किसी दूसरे के सामने उजागर न करें। किसी भवन, वाहन, मकान, दुकान आदि को खरीदने की कोई इच्छा थी, तो आप उस इच्छा को भी पूरा करने की पूरी कोशिश में लगे रहेंगे। भावनात्मक विषयों में आपकी रुचि रहेगी और परिवार के करीबियों से यदि कोई अनबन चल रही थी, तो वह भी दूर होगी। किसी महत्वपूर्ण चर्चा में सम्मिलित हो, तो उसमें आप थोड़ा धैर्य रखकर ही अपनी बात कहें।
Disclaimer– इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना को महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की रहेगी।
READ: Aaj ka rashifal-dainik rashifal-Rashifal-rashifal 2023-aaj ki shubh disha-aaj ka rahu kaal-rashifal today-hindi rashifal-2023 rashifal-5 Nov 2023-rashifal-5 Nov 2023 ka rashifal-rashifal 5 Nov
Note: ( कुंडली मिलान और ज्योतिष संबंधी जानकारी के लिए आप ज्योतिषाचार्य किरण जोशी से 8878384807 नंबर पर संपर्क कर सकते हैं। संपर्क समय सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक)