किरण जोशी, ज्योतिषाचार्य, उज्जैन, MP
आज आपका राशिफल कैसा होगा। किस राशि के जातकों को आज के दिन खास सावधानी बरतनी होगी और किस राशि के लिए दिन बेहद खास होगा। महाकाल नगरी उज्जैन की ज्योतिषाचार्य किरण जोशी से जानिए राशि के अनुसार आज आपका दिन कैसा रहेगा और किन उपायों से इसे आप बेहतर कर सकते हैं।
ये भी पढ़ेंः Small Business Ideas: केवल 20हजार रुपए से शुरू करें ये बिजनेस, 2 लाख रुपए तक घर बैठे कमाएं
मेष राशि (Aries) आज का दिन आपके लिए प्रसन्नता दिलाने वाले रहेगा। आपके लंबे समय से रुके हुए काम पूरे होंगे। किसी सरकारी योजना का आपको लाभ मिलेगा। आप अपने किसी नए काम की शुरुआत कर सकते हैं। आप अपनी सुख सुविधाओं की वस्तुओं पर अच्छा खासा धन व्यय करेंगे, जिससे देखकर आपके शत्रु भी आपसे ईष्या करेंगे। माता-पिता के आशीर्वाद से आप किसी नए काम की शुरुआत कर सकते हैं। आपने यदि किसी से कुछ कर्ज लिया था, तो आप उसे भी काफी हद तक उतारने में सफल रहेंगे। आपको अपने कामों को लेकर सावधानी बरतनी होगी।
वृष राशि (Tauras) आज का दिन आपके लिए बिजनेस के लिहाज से अच्छा रहने वाला है। आपको कोई बड़ा ऑर्डर हाथ लग सकता है। ऑनलाइन काम कर रहे लोगों को अपने कामों पर फोकस करना होगा। आपका कोई पुराना मित्र आपसे लंबे समय बाद मिलने आ सकता है। अविवाहित जातकों के जीवन में किसी नये मेहमान की दस्तक हो सकती है। रोजगारों की तलाश में इधर-उधर भटक रहे लोगों को कोई शुभ सूचना सुनने को मिल सकती है। माता-पिता के आशीर्वाद से आपका कोई रुका हुआ काम पूरा होगा। संतान को यदि आप कोई जिम्मेदारी देंगे, तो वह उसे पूरी अवश्य करेंगे।
मिथुन राशि (Gemini) आज का दिन आपके लिए किसी नये वाहन की खरीदारी के लिए रहेगा। आपको अपने आसपास में हो रहे वाद-विवाद में पड़ने से बचना होगा नहीं तो वह कानूनी हो सकता है। आप किसी अपरिचित व्यक्ति से दूरी बनाकर रखें, नहीं तो वह आपका कोई नुकसान करा सकता है। परिवार के सदस्यों के साथ आप किसी मांगलिक उत्सव में सम्मिलित हो सकते हैं। घुमने फिरने के दौरान आपको कोई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होगी। आपकी तरक्की के मार्ग में यदि कुछ बाधाएं आ रही थीं, तो वह दूर होंगी। आपको किसी काम के चलते छोटी दूरी की यात्रा पर जाना पड़ सकता है।
कर्क राशि (Cancer) आज कार्य क्षेत्र में महत्वपूर्ण सफलता मिलेगी, किसी प्रिय मित्र से भेंट होगी, व्यापार में नए सहयोगी बनेंगे, प्रेम प्रसंग में निकटता आएगी, बेरोजगारों को रोजगार मिलेगा, राजनीति में प्रतिष्ठा बढ़ेगी। यात्रा में किसी अनजान व्यक्ति से कोई खाने पीने की वस्तु ना लें धोखा हो सकता है। लाभ की स्थिति बनेगी, नौकरी में पदोन्नति के साथ लाभ होगा। समाज में आपके अच्छे कार्यों की सराहना होगी, बहुराष्ट्रीय कंपनी में कार्यरत लोगों को बॉस से निकटता का लाभ मिलेगा।
सिंह राशि (Leo) आज व्यर्थ भागदौड़ और तनाव के साथ दिन की शुरुआत होगी, कार्य क्षेत्र में व्यर्थ वाद -विवाद से बचें, झगड़ा हो सकता है। व्यापार में नए सहयोगी लाभकारी सिद्ध होंगे, नौकरी में पदोन्नति के साथ लाभ का पद मिलेगा। राजनीति में वर्चस्व स्थापित होगा। रोजगार मिलने से बाधा दूर हो जाएगी, दूर देश की यात्रा पर जा सकते हैं। भोग विलास पर अधिक ध्यान रहेगा। कोर्ट कचहरी के मामले में कुछ तनाव हो सकता है। परिवार में कोई मांगलिक कार्य संपन्न होगा, स्वादिष्ट भोजन मिलेगा, वाहन खरीदने की पुरानी इच्छा पूर्ण होगी, सामाजिक कार्य में सक्रिय भागीदारी निभाएंगे।
कन्या राशि (Virgo) आज का दिन आपके लिए वाणी व व्यवहार पर नियंत्रण बनाए रखने के लिए रहेगा। आप अपने खान-पान में बदलाव लाएं और अपनी दिनचर्या में योग व व्यायाम को शामिल करें ताकि आप शारीरिक समस्याओं से दूर रह सके। आपके कामों में कुछ रुकावटें तो आएंगी, लेकिन आप उन्हे अपनी चतुर बुद्धि से आसानी से दूर कर पाएंगे। आपको संतान की संगति की ओर विशेष ध्यान देना होगा, नहीं तो वह किसी गलत संगति की ओर अग्रसर हो सकते हैं। आपको कार्य क्षेत्र में किसी योजना को पूरा करने के लिए किसी को पार्टनर बनना पड़ सकता है।
तुला राशि (Libra) आज किसी सरकारी योजना का लाभ मिलेगा, कारोबार में नए साझेदार बनने से उन्नति होगी, धन संपत्ति विवाद को कोर्ट कचहरी में जाने से रोंके, घरवालों की मदद से कोर्ट के बाहर ही निपटने की कोशिश करें, किसी अधूरे कार्य के पूरे होने के योग बनेंगे। किसी महत्वपूर्ण कार्य की जिम्मेदारी किसी अन्य को ना दें, उसे स्वयं ही करें। राजनीति में उच्च पद और सम्मान मिलेगा। बहुराष्ट्रीय कंपनियों में कार्यरत लोगों को अपने बॉस की निकटता का फायदा होगा। डेरी उद्योग से जुड़े लोगों को लाभ मिलेगा, समाज में अच्छे कार्यों के लिए आपको मान सम्मान प्राप्त होगा।
वृश्चिक राशि (Scorpio) आज खेलकूद प्रतियोगिता में सफलता मिलेगी, नाना पक्ष से मनोवांछित उपहार प्राप्त होंगे, नौकरी में पदोन्नति होने के योग बनेंगे, बहुराष्ट्रीय कंपनियों में कार्यरत लोगों को अपने बॉस का सहयोग और सानिध्य मिलेगा, व्यापार में उन्नति के साथ लाभ प्राप्त होगा, उच्च पदस्थ व्यक्तियों के साथ संपर्क स्थापित होंगे और आप के साहस और पराक्रम में वृद्धि होगी। सकारात्मक सोच को बनाए रखें। राजनीति में अचानक कोई बड़ा दायित्व लेना पड़ सकता है, कारोबार में आपके व्यवहार में भी परिवर्तन होगा, जिससे आप पहले से अधिक अनुशासन दिखाएंगे।
धनु राशि (Sagittarius) आज कारोबार में अत्यधिक व्यस्तता रहेगी, किसी महत्वपूर्ण कार्य के संपन्न होने से आपके साहस और उत्साह में वृद्धि होगी। धन -संपत्ति को लेकर कोई असावधानी न करें, सावधानी पूर्वक इस विषय को सुलझाएं, रोजगार की तलाश में घर से दूर जाना पड़ पड़ेगा, नौकरी में किसी अधीनस्थ से टकराव होने के योग हैं, क्रोध और वाणी पर संयम रखें। राजनीति में विरोधी षड्यंत्र में फंसा सकते हैं। बेरोजगारों को रोजगार के लिए इधर-उधर भटकना पड़ेगा। बहुराष्ट्रीय कंपनियों में कार्यरत लोगों को विदेश यात्रा पर जाना पड़ेगा, किसी महत्वपूर्ण समस्या का समाधान पिता के सहयोग से होगा।
मकर राशि (Capricorn) आज का दिन आपके लिए किसी कानूनी मामले में सावधानी बरतने के लिए रहेगा, नहीं तो आपका वह मामला लंबा चल सकता है। आप यदि किसी काम के पूरा न होने के कारण लंबे समय से परेशान चल रहे थे, तो वह भी पूरा होगा। आज आप किसी से धन उधार लेने से बचें, नहीं तो आपको उसे उतार पाना मुश्किल होगा। आपका किसी पैतृक संपत्ति संबंधित मामले में जीत मिलेगी, जिससे आपकी संपत्ति में भी इजाफा होगा। आपको अपने किसी मित्र के लिए कुछ रूपयों का इंतजाम करना पड़ सकता है। आप अपनी आय को बढ़ाने के लिए जो भी प्रयास करेंगे, उसमे आपको सफलता अवश्य मिलेगी।
कुंभ राशि (Aquarius) इस राशि के लोग कार्य करने और करवाने की कला में पूरी तरह से निपुण है, जिस कला का प्रदर्शन आज आप करते हुए नजर आएंगे। बिजनेस से जुड़े लोगों को भी कारोबार को बेहतर बनाने के लिए प्लानिंग करने पर फोकस करना चाहिए। युवा वर्ग को घर के बड़े बुजुर्गों से स्नेह बनाए रखना है, इसलिए दिन का कुछ समय उनके साथ जरूर व्यतीत करें। भाई बहन के संपर्क में बने रहे, यदि दूर रहते है तो उनसे वीडियो कॉल तो करते रहें। ठंड के मौसम में अपना बचाव करें, जब भी बाहर निकले तो कानों को ढक कर निकले क्योंकि ठंड हवा लगने से कान में दर्द उठ सकता है।
मीन राशि (Pisces) मीन राशि के लोगों की कठोर मेहनत और ईमानदारी कार्यस्थल पर सफलता का परचम लहराने में मदद करेगी। पार्टनरशिप में काम करने वाले व्यापारी वर्ग की पार्टनर के साथ जुगलबंदी अच्छे परिणाम लेकर आएगी। युवा वर्ग खुद को प्रभावी बनाए रखने के लिए विशेष विषय में कमान हासिल करने का प्रयास करें। महिलाओं को एक नजर अपने स्वास्थ्य पर भी रखनी है, क्योंकि लगातार काम के प्रेशर से स्वास्थ्य खराब हो सकता है। सेहत में संक्रमण जनित रोगों से बचने की जरूरत है, इसलिए प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत बनाएं जिससे आप किसी भी बीमारी से आसानी से लड़ सके।
Disclaimer- इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना को महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की रहेगी।
Note: ( कुंडली मिलान और ज्योतिष संबंधी जानकारी के लिए आप ज्योतिषाचार्य किरण जोशी से 8878384807 नंबर पर संपर्क कर सकते हैं। संपर्क समय सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक)