किरण जोशी, ज्योतिषाचार्य, उज्जैन, MP
आज आपका राशिफल कैसा होगा। किस राशि के जातकों को आज के दिन खास सावधानी बरतनी होगी और किस राशि के लिए दिन बेहद खास होगा। महाकाल नगरी उज्जैन की ज्योतिषाचार्य किरण जोशी से जानिए राशि के अनुसार आज आपका दिन कैसा रहेगा और किन उपायों से इसे आप बेहतर कर सकते हैं।
ये भी पढ़ेंः New Year Upay 2024: नए साल के पहले दिन जरूर कर लें ये 3 चमत्कारी काम, धन से भर जाएगा घर
मेष राशि (Aries) आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है। व्यापार में किसी नए काम की शुरुआत कर सकते हैं। यदि आपने किसी को धन उधार दिया था, तो उसके वापस आने की संभावना बहुत कम है। परिवार में अपनों से संबंधों में मधुरता बनी रहेगी और आपको किसी नए काम की शुरुआत करने के लिए दिन थोड़ा कमजोर रहेगा। विद्यार्थियों के उच्च शिक्षा के मार्ग पर प्रशस्थ होंगे और अपनी शिक्षा में आ रही समस्याओं से आपको छुटकारा मिलेगा। नौकरी में आपकी अपने अधिकारियों से किसी बात को लेकर खटपट हो सकती है, जो आपकी तरक्की में बाधा बनेगी।
वृष राशि (Tauras) वृष राशिके जातकों के लिए आज का दिन मिलाजुला रहने वाला है। आप किसी विशेष काम के चलते लंबी दूरी की यात्रा पर जा सकते हैं, जिसके कारण आपके स्वास्थ्य में समस्या आ सकती है। परिजनों का साथ और सहयोग आप पर बना रहेगा। राजनीतिक में कार्यरत लोगों को सावधान रहने की आवश्यकता है, नहीं तो उनका कोई विरोधी उन्हें धोखा दे सकता है। माता-पिता के आशीर्वाद से आपका कोई रुका हुआ काम पूरा होगा।
मिथुन राशि (Gemini) आज के दिन आपको सावधानी बरतनी होगी, नहीं तो कोई समस्या सकती है। आपका कोई पुराना काम लंबे समय से यदि रुका हुआ था, तो वह भी पूरा होगा। आपको किसी पुराने मित्र से लंबे समय बाद मिलकर खुशी होगी। आर्थिक स्थिति को लेकर आप परेशान रहेंगे। आपको किसी पुरानी गलती से सबक लेना होगा। आप किसी वाद-विवाद से दूर रहें, नहीं तो वह कानूनी हो सकता है। सरकारी नौकरी की तैयारी में जुटे लोगों को कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। आपका कोई काम आपके लिए समस्या बन सकता है।
कर्क राशि (Cancer) कार्य क्षेत्र में कोई ऐसी घटना घट सकती है जिससे आपकी सहयोगियों के प्रति आस्था बढ़ेगी। राजनीति में विरोधी पक्ष आपके खिलाफ षड्यंत्र रच सकता है। लेकिन आप उस षड्यंत्र को भापकर अपने मार्ग को बनाने में सफल होंगे। पहले से रुके हुए कार्यों के बनने के संकेत प्राप्त होंगे। नौकरी में पदोन्नति होगी। नौकर चाकर का सुख बढ़ेगा। बहुराष्ट्रीय कंपनियों में कार्यरत लोगों को दूर देश से कोई शुभ समाचार मिलेगा। सामाजिक क्रियाकलापों में अभिरुचि बढ़ेगी। कार्य क्षेत्र में कुछ उतार-चढ़ाव जैसी स्थिति रहेगी। धैर्यपूर्वक कार्य करें, क्रोध से बचें, संयम रखें। व्यापार में कोई भी बड़ा निर्णय जल्दबाजी में ना करें।
सिंह राशि (Leo) आज कार्य क्षेत्र में कोई भी ऐसा कार्य न करें जिससे आपको किसी बड़ी मुसीबत का सामना करना पड़े। रिश्वतखोरी, मिलावट खोरी आदि से बचें। अन्यथा आप किसी मुसीबत में फंस सकते हैं। कार्य क्षेत्र में कुछ संघर्ष के बाद सफलता प्राप्त होगी। नौकरी में परिवर्तन की योजना बनेगी। कार्य क्षेत्र में महत्वपूर्ण कार्यों में सफलता के संकेत प्राप्त होंगे। स्वतंत्र रूप से व्यवसाय करने वाले लोगों को कुछ नीतिगत निर्णय लेने से व्यवसाय में लाभ बढ़ाने की संभावना रहेगी। समाज में मान प्रतिष्ठा के प्रति सजग रहे। अधिक लोभ लालच से बचें।
कन्या राशि (Virgo) आज कार्य क्षेत्र में सहयोगियों से घनिष्ठता बढ़ेगी। कोई वरिष्ठ सहयोगी लाभकारी सिद्ध होगा। राजनीति में किसी उच्च पदस्थ व्यक्ति से मार्गदर्शन एवं सानिध्य प्राप्त होगा। कार्य क्षेत्र में विरोधियों के द्वारा समस्या बढ़ सकती हैं। सतर्कता पूर्वक कार्य करें। अपनी योजनाओं को गुप्त रखें। समय से पूर्व उनका खुलासा न करें। नौकरी में पदोन्नति का शुभ समाचार मिलेगा। मन चाहे स्थान पर तैनाती मिलेगी। किसी प्रियजन के कारण कार्य क्षेत्र में विशेष लाभ की स्थिति बनेगी। व्यवहार को सकारात्मक बनाने का प्रयास करें। बुद्धिमत्ता पूर्वक कार्य करें। महत्वपूर्ण कार्यों में निर्णय सोच विचार कर लें।
तुला राशि (Libra) आज कार्य क्षेत्र में कोई ऐसी घटना घट सकती है जिससे आपको तनाव हो सकता हैं। अपने व्यवहार को संयमित रखें। अपनी भावनाओं पर अंकुश लगाए। कार्य क्षेत्र में परेशानियां बढ़ सकती हैं। बातचीत से समस्याओं का समाधान निकलेगा। व्यवसाय के क्षेत्र में, सरकारी नौकरी में स्थानांतरण होने की संभावना है। मजदूर वर्ग को अपने मालिकों से अधिक तर्क वितर्क से बचना होगा। अन्यथा आपको नौकरी से निकाला जा सकता है। जिससे आपके सामने रोजगार का संकट खड़ा हो सकता है। कार्य क्षेत्र में कोई भी बड़ा निर्णय जल्दबाजी में न लें। आपके संयम रखने से परिस्थितियां आपके अनुकूल होने लगेगी। मन में नई आशा और नई किरण जागेगी। विद्यार्थी वर्ग को विद्यार्थी से संबंधित समस्याओं के समाधान में सरकारी योजना का लाभ मिलेगा।
वृश्चिक राशि (Scorpio) वृश्चिक राशि के लोगों को आर्थिक तरक्की मिलेगा। आज का दिन कई तरफ से लाभ के अवसर मिलेंगे। परिवार में खुशी का माहौल रहेगा। नौकरी या व्यापार में नए रास्ते निकलकर आयेंगे। वाहन चलाते समय सावधानी बरतें। परिवार में आपकी कोई छोटी सी गलती समस्या बन सकती है। संतान पक्ष की ओर से आपको कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। आपक किसी दूसरे काम के प्रति भी रुचि जागृत हो सकती है।
धनु राशि (Sagittarius) धनु राशि वालों के लिए समय अनुकूल है। आप इस समय कोई योजनाएं बना रहे है तो निश्चित लाभ देंगी। बिजनेस के मामले में रिस्क ले तो बड़ा लाभ होगा लेकिन सावधानी जरूर वरतें। कुछ नए काम में हाथ आजमाने का मौका मिलेगा लाभ होगा। किसी को आर्थिक मदद करनी पड़ सकती है। सोच समझकर पैसा दें।
मकर राशि (Capricorn) आज का दिन आपके लिए अनुकूल रहने वाला है। व्यवसाय में आपको हानि उठानी पड़ सकती है, इसलिए बहुत ही सोच विचारकर निवेश करें, तो बेहतर रहेगा। आपके कुछ विरोधी आपके ऊपर हावी होने की पूरी कोशिश करेंगे, लेकिन आप अपने चतुर बुद्धि से आसानी से मात दे पाएंगे। विद्यार्थियों का अपनी शिक्षा में आ रही समस्याओं के कारण पढ़ाई लिखाई से ध्यान भटक सकता है। आपका कोई पुराना रोग फिर से उभर सकता है। आप किसी अजनबी की सलाह पर न चलाएं।
कुंभ राशि (Aquarius) आज का दिन सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत लोगों के लिए कुछ समस्याएं लेकर आएगा। उन्हें आज अपने किसी विरोधी के कारण समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। व्यापार के क्षेत्र में किसी को कोई बड़ी रकम उधार में ना दें, नहीं तो समस्या आ सकती है। यदि आप किसी लंबी दूरी की यात्रा पर जा रहे हैं, तो उसमें आपको वाहन बहुत ही सावधानी से चलना होगा, नहीं तो दुर्घटना के होने का भय सता रहा है। माता-पिता के आशीर्वाद से आपका कोई रुका हुआ काम पूरा होगा।
मीन राशि (Pisces) आज का दिन आपके लिए सेहत के लिहाज से थोड़ा कमजोर रहने वाला है। आपका मन धार्मिक कार्यों की ओर अग्रसर रहेगा, जिससे आप भगवान की भक्ति में काफी लीन नजर आएंगे। परिवार में किसी पूजा पाठ का आयोजन होने से परिजनों का आना जाना लगा रहेगा। बिजनेस में आप किसी परिवर्तन को कर सकते हैं, जो आपके लिए अच्छा लाभ लेकर आएगी। विद्यार्थियों के उच्च शिक्षा के मार्ग प्रशस्त होंगे और किसी सरकारी योजना का आपको पूरा लाभ मिलेगा। माता जी से आप अपने मन की इच्छा को लेकर बातचीत कर सकते हैं।
Disclaimer- इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना को महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की रहेगी।
Note: ( कुंडली मिलान और ज्योतिष संबंधी जानकारी के लिए आप ज्योतिषाचार्य किरण जोशी से 8878384807 नंबर पर संपर्क कर सकते हैं। संपर्क समय सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक)